ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? | Online Train Ticket Booking Kaise Kare?

नमस्कार दोस्तों! आपका बेहद स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में जहां हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जो आपके रोजमर्रा की ज़िंदगी में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि समय के साथ साथ हमारी दिनचर्या और रोज के काम काज करने के तरीके में काफी बदलाव आ चुका है। बीते कुछ सालों में न केवल शिक्षा, उद्योग और टेक्नोलॉजी की दुनिया में बदलाव आए हैं बल्कि हमारे पैसों के लेनदेन और सफर करने के तरीकों में भी बदलाव देखा गया है।

आज का हमारा यह आर्टिकल कुछ ऐसा ही है, जिसमें हम आपको टिकट बुकिंग के बारे में बताने वाले हैं। आज के आधुनिक समय में सारे काम घर बैठे बड़े ही आराम से हो सकते हैं और लोगों की व्यस्त जिंदगी में इतना समय भी नहीं होता है कि वह कहीं जाकर घंटों कतार में खड़े रह कर किसी काम को करें। इसीलिए जहां लोग सामानों की डिलिवरी से लेकर फिल्में देखने का काम भी घर पर कर रहे हैं, वहीं अब बड़ी ही आसानी से कहीं आने जाने के लिए ट्रेन या अन्य कुछ यातायात के लिए आप घर बैठे उसकी टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

अगर आप भी घर बैठे बिना अधिक समय बर्बाद किए ट्रेन टिकट बुकिंग करना चाहते है लेकिन ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करना नहीं जानते हैं तो आपके लिए Online Ticket Book kaisekare? की समस्या अब चुटकियों में हल होने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपको न केवल टिकट बुकिंग के बारे में बताने वाले हैं बल्कि इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां भी देने वाले हैं जो ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय आपकी काफी मदद कर सकता है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें? (How to book tickets online?)

IRCTC यानि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन एक ऐसी वेबसाइट और ऐप है, जो ट्रेन टिकट बुकिंग में आपकी काफी मदद कर सकती है। IRCTC आपको बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है। IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.inपर आप log in कर अपना एक अकाउंट बना सकते हैं जिसमें रजिस्ट्रेशन होने पर आप किसी भी जगह कभी भी अपनी टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर IRCTC के वेबसाइट पर आपका कोई अकाउंट नहीं है तो आप इस वेबसाइट के ‘ IRCTC user ID कैसे बनाएं ‘ के विकल्प पर जाकर मदद ले सकते हैं। IRCTC के वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा काफी आसान होती है जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स करने होंगे। इस आर्टिकल में हमने IRCTC के द्वारा टिकट बुकिंग के सारे स्टेप्सनिम्लिखित रुप से बताए हैं –

Step 1 : वेबसाइट पर जाएं (Go to the Website) :-

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट यानिirctc.co.inपर सबसे पहले जाना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने घर पर ही अपने लैपटॉप या मोबाइल से किसी भी सर्च इंजन पर IRCTC की इस आधिकारिक वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

Step 2 : वेबसाइट पर लॉगइन करें (Login into the website) :-

दोस्तों! जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि आपको टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट में लॉगइन करने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए वेबसाइट के मेनू पर जाकर IRCTC के अकाउंट लॉगइन को दबा कर अपना पासवर्ड, captcha कोड और यूजरइड या नाम डालकर sign in करें। यदि आपका अकाउंट पहले से बना हुआ नहीं है तो आप वहां अपना अकाउंट भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं।

Step 3 :- सफर की जानकारी या विवरण दें (Give the details of your journey) :-

जैसे ही आप IRCTC के अकाउंट पर sign in करेंगे तो आपको ‘Plan my Journey’नामक एक विकल्प मिलेगा जहां आपको अपने सफर से जुड़ी जानकारी देनी पड़ेगी। इस जानकारी में आपको यह बताना पड़ता है कि आप कौन से दिन या किस तारीख पर कौन से स्टेशन से अपने सफर की शुरुआत करने वाले हैं और साथ ही आपको उस स्टेशन का भी नाम बताना पड़ेगा जहां आप जाना चाह रहे हैं।

इसके बाद आपको टिकट टाइप में ई- टिकट का विकल्प मिलेगा जिसके माध्यम से आपके ईमेल पर आपका टिकट उपलब्ध करा दिया जाएगा। यदि टिकट चेकिंग के लिए कोई आपके पास आता है तो उस ई- टिकट की मदद से आप अपना टिकट उस दिखा सकते हैं।

Step 4 : तुरंत बुक करे (Book now) :-

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इस ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग में आपका काफी कम समय लगता है ठीक उसी तरह यह ऑनलाइन टिकट बुकिंग के विकल्प में आप अपने टिकट बुकिंग पर दोबारा विचार भी कर सकते है। इसका मतलब यह है कि टिकट बुकिंग के वक्त आप तुरंत ‘Book Now’के विकल्प पर क्लिक कर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं या उस सेव कर बाद में भी विचार कर सकते हैं।

Step 5 : यात्री की जानकारी दें (Give the details of the passengers) :-

यह ऑनलाइन टिकट बुकिंग जैसी सुविधा बड़ी ही आसान होती है जिसमें आप आसानी से अपनी जानकारियां देकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह टिकट आपके लिए ही बनी है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि टिकट बुकिंग के वक्त आपको ‘Book Now’का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करने पर एक अलग पेज आपके सामने आएगा जो यात्री जानकारी या पैसेंजरडिटेल के नाम से जाना जाता है। यह पेज ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए होती है जिसमें यात्रियों की जानकारियां दी जाती है।

इस जानकारी में आपको यात्री के नाम के साथ साथ उसके उम्र, लिंग या जेंडर डालना पड़ता है। इन सभी जानकारियों में आप अपने बर्थ को भी बड़े ही आसानी से चुन सकते हैं। यदि किसी सफर में आपके साथ कोई बच्चा जा रहा है तो उसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी देनी पड़ेगी। पांच साल से कम उम्र के बच्चे की जानकारी विस्तार रूप से देनी पड़ती है।

Step 6 : मोबाइल नंबर डालें (Enter your mobile number) :-

वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद सफर और यात्री की जानकारियां देने पर अगला चरण मोबाइल नंबर का आता है। इस चरण में आपको अपना ऐसा मोबाइल नंबर डालना है जो आप सफर में अपने साथ रखने वाले हैं। असल में आप जो मोबाइल नंबर डालेंगे, उसमें आपके टिकट की जानकारियां और ई- टिकट उपलब्ध होगा। यह सभी जानकारियां और फोन नंबर डालने पर आपको उस पेज पर मौजूद CAPTCHA कोड डालना पड़ता है। वह captcha कोड स्वीकार होने पर Next वाले विकल्प पर क्लिक करें और अगले चरण की और बढ़ें।

Step 7 : भुगतान के प्रकार का चयन करें (Choose the mode of your payment) :-

इस भुगतान प्रकार के पेज पर अब आपको आपके सफर और टिकट की सभी जानकारियां नजर आने लगेंगी। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारियों में कुछ गलती नजर आए तो भुगतान या पेमेंट से पहले उसे सुधार भी सकते हैं।

सभी जानकारियां सही करने पर आप टिकट का पेमेंट यानि भुगतान अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट, UPI, फोन पे जैसे किसी भी अन्य तरीकों से भुगतान कर सकते हैं। आप अपने सुविधा के आधार पर बड़े ही सुरक्षित और आसानी से टिकट के पैसे दे कर भुगतान कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Disclaimer)

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई Online Ticket Book kaisekare? की जानकारी आपके लिए मददगार रही होगी। इस आर्टिकल में हमने आपको IRCTC के द्वारा आसानी से सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें? के बारे में बताया है, जिससे आप घर बैठे काफी कम समय में बड़ी ही आसानी से अपने सफर के लिए टिकट बनवा सकते हैं और आपको टिकट लेने के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत भी नहीं होगी। अगर हमारा Online Ticket Book kaisekare? का आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने जान पहचान के लोगों के साथ भी जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी अपने सफर के लिए टिकट बनाने में आसानी हो सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *