मोटरसाइकिल चलाना कैसे सीखे?
मोटरसाइकिल चलाना कैसे सीखे?
अगर आप भी बाइक चलाना सीखना चाहते हैं, तो सबसे पहले कोशिश करें कि आप को साइकिल चलाना आता हो। क्योंकि दो पहिया वाहन चलाने के लिए उसका हाथों और पूरे शरीर का उस वाहन से बैलेंस बनाना बहुत ही जरूरी होता है। मोटरसाइकिल चलाना सीखने से पहले आप हेलमेट पहनना ना भूलें। बिना हेलमेट पहने आप मोटरसाइकिल की सवारी बिल्कुल नहीं करें, अन्यथा मोटरसाइकिल चलाना सीखते समय आपका बैलेंस बिगड़ने की वजह से अगर आप गिर जाते हैं, तो आपके सर पर किसी भी प्रकार की चोट लगने से बचा जा सकता है। अगर आपका गिरने के दौरान सर सुरक्षित है तो आप भी सुरक्षित रहेंगे इसलिए हमेशा प्रयास करें की मोटरसाइकिल चलाने से पहले हमेशा हेलमेट का उपयोग करें।
आज के समय में हर युवा चाहता है कि वह मोटरसाइकिल चलाना जानता हो। आज के युग में पढ़ाई लिखाई की प्रतिस्पर्धा तो चल ही रही है परंतु मोटरसाइकिल चलाने की जब बात आए तब अगर कोई कहे कि उसे मोटरसाइकिल चलाना नहीं आता, तो साधारण सी बात है कि उसे शर्मिंदगी महसूस करनी होगी। क्योंकि आज हर कोई व्यक्ति अपनी उम्र से पहले ही मोटरसाइकिल चलाना सीख जाता है।
मोटरसाइकिल चलाना सीखना से पहले आप निश्चित करें कि आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा साथ ही आपने आरटीओ विभाग द्वारा एक वैलिड चालक प्रमाण पत्र लिया होता है। जिसे हम ड्राइविंग लाइसेंस भी कहते हैं। ध्यान रहे, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अथवा आयु सीमा के मापदंडों के अनुसार अगर आप कम उम्र में मोटरसाइकिल चला रहे हैं, तो आपके लिए सजा का प्रावधान भी है।
मोटरसाइकिल चलाना सीखना से पहले प्रयास करें कि आप यातायात नियमों का पालन गंभीरता से करें। सर्वप्रथम सड़क नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जान लें, नियमों को समझने की कोशिश करें तथा अपने जीवन में उन यातायात नियमों की पालना करने का भरपूर प्रयास करें। ऐसा करने से आपको तथा आपके समक्ष किसी और व्यक्ति के दुर्घटना होने की संभावना कम से कम हो जाएगी।
कोशिश करें कि आप बाइक चलाना सीखने से पहले साइकिल चलाना सीखें। जिससे आप आराम से अपने शरीर में मोटरसाइकिल नियंत्रण करने की क्षमता प्राप्त कर लेंगे। यह क्षमता आपको बाइक सीखने में काफी हद तक सहायता करेगी। इसमें आप कोशिश करें कि मोटरसाइकिल चलाना सीखते समय उसे सीधी रेखा में चलाने का प्रयास करें।
सीधी रेखा में चलाकर प्रयास करने में आप मोटरसाइकिल चलाना जल्दी सीखेंगे। इसलिए प्रयास करें कि आप मोटरसाइकिल को ऐसी जगह पर लेकर जाएं जहां पर गिरने पर भी चोट लगने की संभावना कम से कम हो। इसके लिए आप किसी खुले क्षेत्र में मैदानी भाग को चुन सकते हैं।
चलिए जानते हैं मोटरसाइकिल चलाने के लिए आपको किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।
सर्वप्रथम बिना कुछ सोचे समझे या फिर मोटरसाइकिल के बारे में जाने बिना सीधा मोटरसाइकिल पर सवार नहीं हो जाएं। उसे चलाने से पहले ऐसे व्यक्ति से सलाह लें, जो मोटरसाइकिल चलाने में पूर्ण तरीके से निपुण हो तथा उसे यातायात नियमों का भी संपूर्ण ज्ञान हो और मोटरसाइकिल के अलग-अलग प्रकार के सभी भागों के बारे में भी जानकारी हो। ऐसे व्यक्ति से राय लेने पर वह व्यक्ति आपको अच्छे से मोटरसाइकिल चलाने के निर्देश देगा, जिससे आप एक अच्छी तरीके से मोटरसाइकिल चलाना सीख सकते हैं।
आपने मोटरसाइकिल तो अच्छी तरीके से देखी होगी, परंतु चलाने में हिचकिचाहट हो रही होगी। आपको बता दें कि मोटर साइकिल के हैंडल के दाएं तरफ एक्सीलेटर होता है, एक्सीलेटर के ठीक आगे की तरफ आगे के ब्रेक होते हैं तथा हैंडल के बाई और हाथ की उंगलियों से पकड़ने के लिए क्लच मौजूद होता है।
जब आप मोटरसाइकिल चलाने के लिए सीट पर बैठ गए हैं तो ध्यान दें कि आपके दाएं पैर के नीचे मोटरसाइकिल का मुख्य ब्रेक मौजूद होता है तथा आपके बाएं पैर के नीचे मोटरसाइकिल का गियर मौजूद होता है।
मोटरसाइकिल चलाने की प्रक्रिया को समझते हैं:-
मोटरसाइकिल चलाने के लिए आपका पूरा ध्यान केवल मोटरसाइकिल में ही नहीं होना चाहिए आपको आसपास के माहौल का भी ध्यान रखना है तथा आप किस दिशा में जा रहे हैं उस दिशा का भी अच्छे से ध्यान रखना जरूरी होता है सबसे पहले आप मोटरसाइकिल को स्टार्ट करें चाहे वह मैनुअल हो या फिर इलेक्ट्रिक स्टार्ट हो उसे न्यूट्रल की स्थिति में स्टार्ट करें। फिर तय करें कि आप किस प्रकार की मोटरसाइकिल को चलाने वाले हैं, क्योंकि कुछ मोटर साइकिल के गियर आप के बाएं पैर की उंगलियों के इशारे से लगेंगे तथा कुछ मोटरसाइकिल के गियर आप के बाएं पैर की एड़ी को दबाव बनाने से लगेंगे।
यह लगाने की प्रक्रिया को निश्चित करने के बाद मोटरसाइकिल चालू करने के तुरंत बाद आपके बाएं हाथ की तरफ हैंडल पर मौजूद क्लच को पकड़ें तथा शुरुआती गियर में डाल दें, मोटरसाइकिल आगे बढ़ाने के लिए शुरुआती गियर डालने के बाद हाथ में मौजूद क्लच और दाएं हाथ में मौजूद एक्सीलेटर को नियंत्रण अवस्था में धीरे-धीरे छोड़ें। जब आपकी मोटरसाइकिल कुछ कुछ आगे बढ़ जाए तब क्लच को पूरी तरीके से छोड़ दें और हल्का सा एक्सीलेटर लगाकर तुरंत बाद वापस क्लच पकड़ कर दो नंबर गियर में डाल दें। इस प्रक्रिया को दोहराते हुए धीमी गति में जब मोटरसाइकिल के सभी गियर सफलतापूर्वक लग जाएं, तब आप मोटरसाइकिल को आगे की दिशा में धीरे-धीरे चलाने का प्रयास करते रहें और अपना नियंत्रण सुधारने की कोशिश करें।
जब आप मोटरसाइकिल पर नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रहे होते हैं तब पूरी तरीके से आपका ध्यान आगे की तरफ होना चाहिए मोटरसाइकिल चलाना सीखते समय आपका ध्यान दाएं बाएं या किसी और चीज में नहीं होना चाहिए बल्कि पूरा ध्यान मोटरसाइकिल पर तथा आसपास के माहौल पर केंद्रित करके मोटरसाइकिल चलाना सीखे।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मोटरसाइकिल चलाते समय आप बिल्कुल भी नहीं कतराए आपके मन में किसी भी चीज का भय नहीं होना चाहिए। हो सकता है शुरुआती समय में मोटरसाइकिल कई बार आगे बढ़ने से पहले ही बंद हो जाए ऐसी संभावनाएं जायज है। किसी के भी साथ हो सकती है। इन चीजों से घबराए नहीं और अपने प्रयास निरंतर जारी रखें।
सीखते समय आप मोटरसाइकिल के अन्य प्रकार के फंक्शंस को भी जान लें तथा उनकी कार्यविधि को भी समझें जरूरत के अनुसार मोटरसाइकिल के हर एक फंक्शन को काम में लें।
हमेशा इसी प्रकार से प्रयास करते रहें तथा मोटरसाइकिल चलाना जानने वाले लोगों से राय लेते रहें तथा उनके साथ सलाह मशविरा करते रहें, जिनकी मदद से आप को मोटरसाइकिल चलाने का पूर्ण ज्ञान हो जाएगा और आपका मोटरसाइकिल चलाना सीखने का भय निरंतर कम होता जाएगा।
जब आप मोटरसाइकिल चलाना सीख रहे हैं, तो यह भी जरूरी है कि आप को मोटरसाइकिल को रोकना भी आना चाहिए। इस प्रक्रिया के लिए आप धीमी गति में चलती हुई मोटरसाइकिल को रोकने के लिए आपके हाथ में मौजूद एक्सीलेटर को छोड़ दें तथा क्लच पकड़ कर एक-एक करके गियर को कम करते जाएं साथ ही अपने दाएं पैर को बैलेंस में लाते हुए मोटरसाइकिल के मुख्य ब्रेक को धीरे धीरे नियंत्रण के अनुसार दबाते रहे, ब्रेक को एक साथ पूरा नहीं दबाएं, जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा दबाते रहें, जिससे मोटरसाइकिल आपके नियंत्रण में रहेगी।
इस प्रकार से आप कुछ ही दिनों में मोटरसाइकिल चलाना आसानी से सीख जाएंगे तथा एक बार फिर बता दें, कि मोटरसाइकिल चलाने से पहले आप यातायात नियमों को जान लें तथा उन्हें अपने निजी जीवन में भी उतारने का पूरा प्रयास करें। यातायात नियमों की अव्हेलना नहीं करें। जिससे आपके साथ साथ सड़क पर चल रहे अन्य यात्रियों की जान जोखिम में जा सकती है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने मोटरसाइकिल चलाना सीखा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो हमारे कमेंट सेक्शन में बताएं। साथ ही आप भी इस आर्टिकल के संबंधित और अधिक जानकारी रखते हो या इस आर्टिकल संबंधी कोई शिकायत हो, तो हमारे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
इसी प्रकार के और अधिक ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अन्य आर्टिकल भी पढ़ें।
FAQs.
1.) मोटरसाइकिल चालक के बाएं पैर के नीचे कौन सा यंत्र दिया गया है?
Ans. मोटरसाइकिल चालक के बाय पैर के नीचे मोटरसाइकिल का मुख्य ब्रेक दिया गया होता है।
2.) मोटरसाइकिल चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से किस वस्तु का उपयोग करना चाहिए?
Ans. मोटरसाइकिल चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से मोटरसाइकिल चालक तथा पीछे बैठे व्यक्ति को हमेशा हेलमेट का उपयोग करना चाहिए।
3.)मोटरसाइकिल मैं किस स्थान पर क्लच को दिया जाता है?
Ans. मोटर साइकिल के हैंडल में बाएं तरफ क्लच दिया जाता है।
4.) यातायात नियमों के अनुसार दुपहिया वाहन चलाने के लिए आप की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
Ans. यातायात नियमों के अनुसार मोटरसाइकिल चलाने के लिए किसी भी व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है।