राइटर कैसे बने?
राइटर कैसे बने?
राइटर राइटर जो हमेशा सही सोचे सपना हमेशाआजादी के के साथ जिंदगी को जिये और सही सोच के साथ हर कहानी या किरदार को रियल लाइफ जैसे जिए राइटर वही है जो सच्चाई को अपनी कलम बनाकर उसको लिखें। जिंदगी जिये जीभर के साथ इसी उद्देश्य के साथअपने कदम को और आगे बढ़ाते हुए Kalam ko apni dost banaa kar इसी उम्मीद के साथ हर उस घड़ी हर उस पल को एक बहुत ही शानदार नजारे के साथ कुछ अनकहे कुछ कहे हुए उन लफ़्ज़ों को उन जज्बातों को उन इरादों को इन उन तमन्नाओं को अपनी सुनहरी कलम से एक अति सुंदर shabdon ke sath उस हकीकत को अपनी सच्ची उम्मीद से सजाई हुई सोच को आपके साथ साझा करते हैं। कहने को एकदम यह दुनिया चलती है बस इसके पीछे तो सब कुछ डरती है अच्छा कलम की ताकत वह ताकत होती है वह हिम्मत होती है जिससे हम दुनिया जीत सकते हैं कहते हैं ना तलवार की धार से भी ज्यादा ताकत कलम की होती है एक ऐतिहासिक पुरानी कहावत भी है जो पृथ्वीराज के समय में जो उनके दरबार में जो राजकवि हुए थे चंद्रवरदाई उन्होंने कहा था 4 बार 24 गज अंगुल अष्ट प्रमाण उठे बैठा सुल्तान मत चुके पृथ्वीराज चौहान उसी कलम की बदौलत पट्टी बंधे हुए पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को उसके सिहासन से शब्दभेदी बाण से उसे सियासत से धराशाई कर दिया वह कलम की ताकत थी जिसके कारण पृथ्वीराज को एक वीरता के साथ मोहम्मद गोरी से विजय सफलता मिली और उसका सर्वस्व समाप्त कर दिया तो कलम की ताकत अस्त्र शस्त्र की ताकत से भी अधिक होती है।
Ishq Saccha kalamkar हर मुश्किल घड़ी में वही लिखता है जो उसके जज्बात कहते हैं उसके दिल और दिमाग में हमेशा एक सच्ची और अच्छी बात सबके सामने लाने की हिम्मत होती है हम आपको बताएंगे कि एक सच्चा और अच्छा राइटर बनने के लिए आपको क्या करना होता है और किस उम्मीद के साथ और सच्चाई के साथ आप उन पलों को उस सक्रिय सोच के साथ अपनी कलम से हर सच्चाई को सबके सामने किस प्रकार जग सकते हैं और अपनी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं तो दोस्तों कलम की ताकत है वह राइटर ही है जो समाज की हकीकत को अपनी कलम से बयां करता है और अपनी कलम की ताकत हर उस शख्स को बताता है अपने कलम के द्वारा writer अपने विचारों को सबके सामने प्रस्तुत करता है और कुछ अनकहे कुछ बिखरे हुए पलों को साझा करता है वह कुछ खट्टी मीठी यादों को कुछ ऐसे सपने जो हम देखते हैं और उन्हें पूरा करना चाहते हैं परंतु किसी कारणवश वह पूरे नहीं हो पाते फिर भी हम प्रयास करते रहते हैं तो हमें जो मार्गदर्शन मिलता है उस मार्ग का रास्ता वह व्यक्ति ही यह दिखाता है जिसे हम राइटर कहते हैं राइटर अपनी कहानियों के द्वारा उन लम्हों को बयां कर जाता है जो जिंदगी में हमने कभी उसके बारे में सोचा भी नहीं होगा उस पल को जिया जाता है जिसमें हवाओं की तरह मां होती है और उन हवाओं का एहसास राइटर अपनी एक कहानी या कविता के द्वारा शब्दों में बयां करता है दोस्तों मैं आपको उसी राइटर से रूबरू करवाना चाहता हूं जिसको राइटर बनना है उसको उन फलों का एहसास करना होगा जो एक राइटर करता है और सच्चाई को दुनिया के सामने रखना होगा बिना किसी झुंझलाहट के उस जुनून के साथ के हमें राइटर बनना है तू प्यारे साथियों आज मैं इसी के बारे में बता रहा हूं कि राइटर कैसे बनते हैं और उसमें क्या खास बात होती है जो एक सच्चा राइटर्स अपनी कलम से उन बारीकियों को हर वह लम्हा जो जिंदगी में इंसान जीता है उसके बारे में जीते जागते उदाहरण पेश करता है बस उसी राइटर के बारे में हम बात करेंगे जिसने हर वह पल वहां शूस किया है।कि जिंदगी क्या है वही तो है राइटर क्या कोई विशेष मनुष्य नहीं होता यह भी तो हमारी तरह एक भगवान का दिया हुआ, एक बंदा होता है वह अपनी योग्यता से अपने सच्चे कर्मों से उस सच्चाई को उस ज्ञान को सबके सामने लाता है वही ना है ।राइटर जी हां हम उसी राइटर के विषय में बात करेंगे जिसके बारे में आप सोचते हैं की राइटर कैसे बनते हैं हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं।
Writer और विशेषताएँ
1़ एक एक लेखक को हमेशा सक्रिय प्रवृत्ति का होना चाहिए तभी वह लेखन कार्य अच्छे से कर सकता है।
2़ राइटर बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है यह तो एक टैलेंट होता है कि आप उस विषय के बारे में सोचते हैं कुछ पल हम अमल करते हैं और अपनी जिज्ञासाओं को उस कलम के द्वारा उन भावनाओं के द्वारा एक झरने की तरह उनमें बहाते हैं।
3़ लेखक में वह योग्यता होनी चाहिए वह जिन से वह अपनी क्षमताओं की परख अपने कलम के द्वारा प्रस्तुत कर सके या लोगों के सामने रख सके।
4़ लेखक लेखक वही जो अपने मन मस्तिष्क को शांत रखें और हर उस दृश्य को एक मोती की तरफ पीरोंए । जिस प्रकार एक धागे में मनिहारा द्वारा माला पीरोई जाती है ही जाती है।
5़ वह किसी की भी दिखावे के लिए नहीं लिखें वह तो राइटर है और वह जो लिखेगा वह किसी के बहकावे में नहीं आएगा वह तो समाज का आईना होता है जो स्पष्ट नजर आता है।
6़ लेखक की सबसे पहली जो बात होती है वह लिखने के बारे में होती है वह निरंतर अगर लिखता जाए तो उसमें सुगमता जाती है वह परिपक्व हो जाता है उसमें किसी भी बात की निंदा नहीं रहती वह तो वही दिखता है जो देखता है दिखने में तो बहुत कुछ लिख सकता है परंतु एक अच्छा लेखक अपनी बात को सही शब्दों में बिना किसी आडंबर के भली प्रकार समझ कर उन शब्दों को लिखता है जो Ek sacchai chahti hai जो दिल के अरमान से निकलकर लफ्जों को को यूं बयां कर जाती है कलम ही तो है जो लेखक की हर बात को हर जिज्ञासा को अच्छे से उसके बिना कुछ कहे कह जाती है।
7़ एक अच्छे लेखक में भी सभी गुण होने चाहिए जो एक श्रेष्ठ विद्यार्थी में होते हैं क्योंकि विद्यार्थी जीवन से ही उसके संस्कार और शिक्षा से उसका सर्वांगीण विकास होता है।
8़ राइटर बनने के लिए उस व्यक्ति को भाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है क्योंकि अगर उसी भाषा का ज्ञान नहीं है तो वचनों में कठिन शब्दों में पहचान कर पाना बहुत ही कठिनतम हो जाता है। अगर उसे भाषाओं का ज्ञान होगा तो ही वह अपने विचारों को रख पाएगा और हर उम्मीद पर खरा उतर सकेगा।
9़ जब भी हम सुबह उठते हैं तो एक मनोरम दृश्य एक नई सुबह नए पल के साथ नई सोच के साथ नई उम्मीदों के साथ शुरुआत करते हैं उस ईश्वर का नाम लेकर जिसने संसार की रचना की है उस ईश्वर की प्रकृति से और उनके उपकार को हम भूल नहीं सकते उनका धन्यवाद करते हुए हम कदम उठाते हैं और एक नई सोच के साथ एक सक्रिय सोच के साथ इस उम्मीद के साथ हम लिखना करते हैं वह हमेशा सत्य लिखते हैं Jiski Hamesha Vijay hoti hai, जिसकी स्याही उसकी सोच से काफी गहरी होती है।
10़ भगवान भी हमेशा उन्हीं लोगों के साथ होता है जो सच्ची बातों को स्पष्ट विचारों को हमेशा हमेशा के लिए सबके सामने रख अपनी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं ummid bhi aisi ki Jiski Koi Shani Na Ho विचार भी ऐसे की जिसकी कोई कहानी ना हो ऐसे विचारों को लेखक लेखनी से साकार करते हैं।
11़ जो कुछ भी लिखता है अपने मन से लिखता है लेखक अपनी प्रतिक्रियाओं को अपनी मन की कलम से लिखता है
उसकी स्किल जो होती है वह अच्छी होनी चाहिए बिना भाषा के पकड़ के वह राइट सही नहीं कर सकता ।
12़ राइटर भी कई प्रकार के होते हैं ,कोई स्क्रिप्ट राइट करता है ,तो कुछ के लिए राइट करता है या कोई राइटर अपनी पुस्तक के लिए राइटिंग करता है कंपनी का राइडर्स अपनी कंपनी के लिए राइट्स करता है तो सभी प्रकार के राइटर अलग-अलग होते हैं कुछ फ्रीलांस राइटर भी होते हैं जो हर प्रकार से लिखने की क्षमता रखते हैं और अच्छा कैरियर चुनते हैं और अपनी जिंदगी में सफलतम राइट करते हैं।
13़ लिखने के लिए कई कंपनियां जो है लेखक को अच्छी खासी सैलरी देती है क्योंकि लेखक जो होता है वह कंपनी के लिए बहुत ही आवश्यक व्यक्ति होता है उनकी लेखन कार्य के लिए कंपनी लेखक को हायर करती है और वह कंपनी के राइट्स के बारे में पूरी तरह से वाकिफ होता है और उसको लिखने के लिए जो स्वतंत्रता दी जाती है वह कंपनी के अधीन रहकर लिखना पड़ता है और लेखक जो होता है वह अपनी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी एक करके उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकर उस प्रोडक्ट के बारे में लिखता है यह कंपनी लेखक होता है।
14़ अपने विषय के बारे में लिखने के लिए कुछ दिलचस्प कंटेंट भी रखने पड़ते हैं जिससे कि जाने वाले उस विषय के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सके और उसमें विषय की पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए क्योंकि कोई भी बोरिंग कंटेंट पड़ेगा नहीं और उस भाषा में कुछ ऐसे तथ्य प्रस्तुत करने पड़ते हैं जिससे उनको एक जिज्ञासु प्रवृत्ति बनी रहे और वह पूरी तरह से ध्यान लगाकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहे उसी विषय में राइटर को अपने विषय के साथ-साथ कुछ ऐसे कंटेंट कुछ एसएस लाइट्स प्रस्तुत करनी पड़ेगी जिनके कारण उसके विषय ख्याति मिल सके।
15़ राइटर को कुछ भी लिखने से पूर्व अपने लक्ष्य का ज्ञान होना अति आवश्यक है क्योंकि लक्ष्य का ज्ञान होने पर ही उसको निश्चित विषय की जानकारी प्राप्त करके उस विषय के बारे में लिखवाना है और औरों को भी उसका ज्ञान करवा पाता है क्योंकि उसको सटीक जानकारी होना अति आवश्यक है।
प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमने जो जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से राइटर के बारे में जो भी है वह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी और जो हम कंटेंट बताते हैं और जो आपको जानकारी देते हैं उसमें पूर्ण रूप से हमारी जिज्ञासा और उम्मीदों के साथ हम उस हद तक आपको उस विषय की जानकारी देने का पूर्ण प्रयास करते हैं जिनको आप या जिस विषय में आप ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो इस प्रकार हम अपनी आर्टिकल में हमारे विचारों को आपके सामने रखते हैं हमें कमेंट द्वारा आप अपने विचार बताएं हमारा आर्टिकल कैसा लगा यह भी हमें बताये।
FAQs
Q. एक लाइट को कैसा होना चाहिए?
Ans. एक राइटर को हमेशा मन वचन कर्म से सच्चा लेखक होना चाहिए जो सत्य को बलि प्रकाश समझ कर उसी को प्रस्तुत कर सके और उसी मार्ग पर चले यहां पर सच्चाई की राह हो।
Q. क्या लेखक बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता होती है?
Ans. एक राइटर बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि अपने आप में एक मन की शक्ति के साथ टैलेंट होना चाहिए जिसको लिखने की इच्छा हो उसके लिए और रास्ते भी खुल जाते हैं स्कूल एजुकेशन के साथ 10 प्लस 2 की एजुकेशन की योग्यता होनी चाहिए जिससे आसानी से समझ सके इसी भाषा का ज्ञान से हो सके।
Q. कवियों ने अपनी कविताओं में लेखक को समाज का आईना बताया है क्या यह सही है?
कवियों ने जो कहा है वह सर्वथा उचित ही का होगा क्योंकि लेखक के पास जो मन की शक्ति होती है वह अपने कलम के द्वारा वह उन घटनाओं को बता सकते लिखने का प्रयास करता है जिनसे उन सच्चाई के बारे में लोग समझ सके और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके इसीलिए लेखक ने कलम की ताकत द्वारा उन विचारों को अपनी कलम से लिखता है।
Q. एक लेखक बनने के लिए उसमें क्या भावनाएं और उसका स्वभाव किस प्रकार का होना चाहिए?
Ans. लेखक को अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से और अपने स्वभाव को सरल रूप से प्रस्तुत करना चाहिए वह अपने बारे में भली प्रकार अच्छी तरह से कर सके और एक समाज के सामने एग्जांपल प्रस्तुत कर सकें एव किस प्रकार लेखक को अपने स्वभाव को सरल रखना चाहिए और स्पष्ट भाषा के साथ अपना लेखन कार्य के प्रति सुदृढ़ होना पड़ेगा