रिपोर्टर कैसे बने

रिपोर्टर कैसे बने

हर कोई अपने करियर जीवन में एक अच्छा खासा मुकाम हासिल करना चाहता है। ऐसे में लोग नया-नया प्रोफेशन देखते हैं, जिसके जरिए वह अच्छी खासी कमाई कर सके और एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके। ऐसा ही एक सपना कई लोगों ने देखा होगा, रिपोर्टर बनने का। जी हां, जिसे जर्नलिस्ट भी कहा जाता है। आज हर एक युवा यही चाहता है, कि वह एक अच्छी लाइफस्टाइल जिये, और अच्छी लाइफ स्टाइल जीने के लिए हर चीज की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आप पत्रकारिता क्षेत्र में अपना करियर चुनते हैं, तो यह एक बेहतर चुनाव साबित हो सकता है। आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद इसकी तैयारी कर सकते हैं।

अगर सच में आप एक न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए आर्टिकल लेकर आए हैं। इसमें आपको रिपोर्टर बनने के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी, क्योंकि इस पेज पर हम आपको विस्तार पूर्वक यह बताने जा रहे हैं, कि न्यूज़ रिपोर्टर किस प्रकार बना जाता है, और इसके लिए क्या-क्या काम किया जाता है। अगर आप पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

रिपोर्टर कौन होते हैं?

सबसे पहले हम बात करते हैं, कि आखिरकार रिपोर्टर कौन होते हैं, क्योंकि अगर आप रिपोर्टर बनना चाहते हैं, तो आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए कि, आखिर का रिपोर्टर क्या होते हैं? कौन होते हैं? और उनका क्या-क्या काम होता है? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिपोर्टर वह होता है, जो देश दुनिया की जानकारी लोगों के घरों तक पहुंचाते हैं। जी हां, आपने अक्सर न्यूज़ चैनल तो देखे ही होंगे कि आपके आसपास क्या हो रहा है। इस बात से अवगत आपको केवल न्यूज़ चैनल ही कराता है। न्यूज़ चैनल पर जो व्यक्ति होता है, वह आपको पूरी न्यूज़ पढ़कर सुनाता है या पूरी बात की जानकारी देता है, उसे ही न्यूज़ रिपोर्टर कहा जाता है। इसका मतलब है, वह व्यक्ति आपको सरल भाषा में उस घटना के बारे में बताता है, जिससे संबंधित समाचार दिखाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें रिपोर्ट भी तैयार करनी होती है, जो यह पूरी प्रक्रिया करता है, उसे ही रिपोर्टर कहा जाता है। अगर आसान भाषा में कहा जाए तो, कम शब्दों में अपनी बात को अच्छी तरह से समझाना यह काम केवल रिपोर्टर ही कर सकता है। हालांकि यह बात आपकी योग्यता पर निर्भर करती है कि आप लोगों को किस तरह से समझाते हैं।

रिपोर्टर करियर के स्कोप

अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि, रिपोर्टर बनने के बाद आपके लिए कौन-कौन सा करियर सामने आता है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल रिपोर्टर बनने में बहुत ही अच्छा कैरियर बन सकता है। इसे आप अंग्रेजी भाषा में जर्नलिज्म भी कह सकते हैं, क्योंकि आज के समय में नए-नए टीवी चैनल का आना नए न्यूज़पेपर लांच होना यह काम बहुत ही ज्यादा हो रहा है। सभी लोग अपनी बात पहुंचाने के लिए जर्नलिज्म का प्रयोग करते हैं। बड़े-बड़े शहरों में जर्नलिस्ट को नियुक्त किया जाता है, इसके जरिए आपको बहुत ही अच्छी नौकरी भी मिल सकती है। अगर हम आसान भाषा में कहें तो आजकल का जो जमाना है, वह डिजिटल मीडिया का है, इसके जरिए लोग घर बैठे ही सारी सूचना पा सकते हैं। इसी के साथ इसमें न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट भी शामिल की जाती हैं। आज के दौर में लगभग 1 दिन में एक न्यू sportal जरूर लांच होता है, जिसके जरिए आप न्यूज़ पोर्टल में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

न्यूज़ पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि इसमें कम खर्चे के जरिए मीडिया के अनुसार आपको सारी जानकारी मिल जाती है, और यह पोर्टल केवल ₹10000 से ही शुरू किया जा सकता है, क्योंकि इसमें खर्चा बहुत ही कम होता है, इसीलिए आजकल लोग इसको अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

देखा जाए तो लोग आजकल न्यूज़ चैनल पत्र-पत्रिकाओं और न्यूज़ पेपर में भी अपना न्यूज़ पोर्टल चलाते ही हैं। इसमें भी आप नौकरी तलाश कर सकते हैं। अगर आप इस का कोर्स कर लेते हैं, तो आपको इसमें अच्छी खासी नौकरी मिल जाएगी। इसी के साथ आप सरकारी न्यूज़ चैनल, मीडिया हाउस इत्यादि जगह पर भी नौकरी कर सकते हैं। देखा जाए तो आज के समय में जर्नलिस्ट की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। अगर आप बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड हैं, तो किसी भी अच्छे चैनल के जरिए आपको अच्छी खासी नौकरी मिल सकती है, जहां पर आपको ज्यादा भटकना भी नहीं पड़ेगा।

रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स

अगर आप वाकई में एक रिपोर्टर बनना चाहते हैं और इसको अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके अंदर बहुत सारी खूबियां होनी चाहिए, जैसे कि आपको बहुत ही ज्यादा साहसी होना पड़ेगा। इसी के साथ आपको परिश्रमी भी बनना पड़ेगा। इमानदार, लगन, शांत, सरल, स्वभाव यह सब खुबिया आपके अंदर हमेशा रहनी चाहिए। इसी के साथ आप की सोच हमेशा ही सकारात्मक होनी चाहिए, क्योंकि एक अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए इन सब की आवश्यकता जरूर पड़ती है। आइए अब हम आपको कुछ कोर्स से रूबरू करवाते हैं, जिसके जरिए आप रिपोर्टर में अपना करियर चुन सकते हैं।

बैचलर ऑफ साइंस बीएससी ( Bachelor of science B.SC/ journalist)

अगर आप पत्रकारिता में अपना करियर चुनना चाहते हैं, तो सबसे बेहतर कोर्स और सबसे अच्छा कोर्स बैचलर ऑफ साइंस बीएससी का होता है। इसका खर्च ज्यादा नहीं होता है, कम खर्च में आप इस कोर्स को कर सकते हैं, क्योंकि इस कोर्स में आपको पत्रकारिता करियर से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। जिसके जरिए आप पत्रकारिता रिपोर्टर में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है।

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए इसी के साथ 12वीं कक्षा में आपके पास 50% अंक होने भी अनिवार्य हैं।
  • इस कोर्स की अवधि लगभग 3 वर्ष तक होती है।
  • अगर इसकी फीस की बात की जाए तो इसकी सालाना फीस लगभग 25000 से 1 लाख रुपए तक हो सकती है।

बैचलर ऑफ साइंस बीएससी ( multimedia & animations)

अब बात करते हैं दूसरे कोर्स की यह रिपोर्टर से जुड़ा हुआ एक टेक्निकल कोर्स होता है और इसकी डिग्री भी टेक्निकल ही होती है। इसको करने के बाद आप एक बड़ी पोस्ट की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप डायरेक्ट न्यूज़ एडिटर, वीडियो मेकर, विजुअल एडिटिंग ग्राफिक, इत्यादि काम कर सकते हैं। जिसके जरिए आपको वेतन भी बहुत ही अच्छा मिलता है और इसके करियर्स को भी ज्यादा होते हैं। इस कोर्स से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस कोर्स को करने के लिए भी आपके पास 12वीं कक्षा पास होना अति आवश्यक है, इसी के साथ आपकी स्ट्रीम साइंस होनी चाहिए जिसमें 50% अंक होने अनिवार्य हैं।
  • इस कोर्स की अवधि भी लगभग 3 वर्ष तक की ही होती है।
  • अगर इस कोर्स का सालाना खर्च बताया जाए तो इसमें लगभग ₹50000 से लेकर 1,50,000 तक का खर्चा आता है।

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन

अगर आप पत्रकारिता से जुड़ना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि 100% क्षेत्र में आपको नौकरी अवश्य मिल जाती है, क्योंकि इस कोर्स में पत्रकारिता से जुड़ी हुई आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी प्रकार की जानकारियां दी जाती हैं। अगर आप चाहे तो इसे बेसिक कोर्स भी कह सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक की सभी जानकारियां दी जाती है। रिपोर्टर बनने के लिए यह कोर्स सबसे अच्छा साबित होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक बड़ी पोस्ट पर नौकरी भी कर सकते हैं। इस कोर्स से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नलिखित हैं।

  • इसके लिए भी आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं कक्षा पास होनी आवश्यक है, जिसमें आप के 50% अंक होना भी अनिवार्य है।
  • अगर इस कोर्स की अवधि की बात की जाए तो वह केवल 3 वर्ष की है।
  • वहीं अगर सालाना खर्च बताया जाए तो लगभग इसका खर्चा ₹50000 से लेकर 2,50,000 रुपये तक का आता है।

रिपोर्टर बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स

जी हां, अगर आप डिग्री कोर्स नहीं करना चाहते हैं केवल डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन होना अति आवश्यक है। अगर आप ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं, तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ अगर आप मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसका डिप्लोमा भी होना आपके पास अति आवश्यक है। डिप्लोमा की अवधि केवल 1 वर्ष की होती है अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो कुछ कोर्स नीचे दिए जा रहे हैं।

  • मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिज्म
  • मास्टर ऑफ आर्ट mass कम्युनिकेशन
  • एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड mass कम्युनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
  • मल्टीमीडिया जर्नलिज्म
  • इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म

रिपोर्टर के काम

आइए हम आपको बताते हैं कि एक रिपोर्टर के क्या-क्या काम होते हैं, क्योंकि अगर आप रिपोर्टर बनेंगे तो इसके काम भी आपको पता होना चाहिए, नीचे कुछ जानकारी दी जा रही है।

  • एक रिपोर्टर वह होता है, जो अपने आसपास की घटनाओं को देखकर न्यूज़ बनाता है क्योंकि इनका प्रमुख कार्य यही होता है, कि वह एक न्यूज़ तैयार करें।
  • एक न्यूज़ रिपोर्टर का यह फर्ज होता है, कि वह सभी प्रकार की जानकारी समाचार पत्र टेलीविजन एवं ई न्यूज़ के माध्यम के जरिए लोगों तक सभी प्रकार की जानकारी पहुंचाते हैं।
  • देशभर में जितनी भी घटनाएं होती हैं, उसके बारे में लोगों को ताजा जानकारी देने का काम एक रिपोर्टर का ही होता है।
  • रिपोर्टर केवल सूचना और शिक्षा प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है, हालांकि अब इस क्षेत्र का काफी विस्तार भी हो गया है, क्योंकि यह लोगों का मनोरंजन करने का माध्यम भी बन गया है।
  • देखा जाए तो पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव करने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है, क्योंकि नेता भी इसके जरिए जनता तक आराम से पहुंच सकते हैं, उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक आराम से पहुंच सकती है जिसके द्वारा जनता अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुन सके।

जर्नलिज्म के प्रकार

जो रिपोर्टर होते हैं वह हर विभाग के अलग-अलग होते हैं उन सभी लोगों का क्षेत्र बटा हुआ होता है। वह केवल अपने विभाग के लिए ही काम करते हैं। इसमें समारोह, भाषण, कार्यक्रम सभी चीजों को कवर किया जाता है, यह एक प्रकार की अलग ही रिपोर्टिंग होती है। इसी के साथ दूसरी रिपोर्टिंग होती है, जिसमें व्यापार, राजनीति, खेल, अदालत, फिल्म, सांस्कृतिक, गतिविधियां इत्यादि को रिपोर्ट किया जाता है। आइए आपको कुछ विभिन्न प्रकार के जर्नलिज्म बताते हैं, कि जिन का काम अलग अलग विभाग में किस प्रकार होता है।

पॉलिटिकल रिपोर्टिंग

सबसे पहले पॉलिटिकल मतलब की राजनीति के बारे में बात करते हैं। इसके अंदर संसद, विधानसभा, मंत्रालय, प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजनीतिक पार्टियां और उसके नेता तथा दूसरे देशों की राजनीतिक इन सभी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है और लोगों तक इनकी न्यूज़ पहुंचाई जाती है।

बिजनेस रिपोर्टिंग

बिजनेस रिपोर्टिंग मतलब की व्यापारिक रिपोर्टिंग इसके तहत लोगों को आर्थिक और व्यापारिक खबरों से रूबरू करवाया जाता है। अर्थव्यवस्था से संबंधित सभी प्रकार की तकनीकीयों के बारे में जनता को बताया जाता है। लोगों को इसके बारे में सही ज्ञान दिया जाता है। सरकार कौन सा आर्थिक कदम जनता के लिए उठाने जा रही है और कौन सा कदम उनके लिए फायदेमंद होगा, कौन सा नुकसानदायक होगा, इन सभी बातों को रिपोर्टर के द्वारा ही घर-घर में पहुंचाया जाता है।

स्पोर्ट वर्ल्ड

इस क्षेत्र में सभी प्रकार के खेल के बारे में जानकारी दी जाती है। जैसे कि क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस इत्यादि खेलों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती है। इस क्षेत्र के जितने भी रिपोर्टर होते हैं उन्हें अधिक एक्टिव और सक्रिय रहने की आवश्यकता होती है।

अपराधिक / क्राइम

जो लोग अपराध से संबंधित खबरें देते हैं, उनके पास रिपोर्टर की अच्छी जानकारी होना आवश्यक होता है, जैसे कि आईपीएस सीआरपीसी इसी के साथ यह भी जरूरी होता है कि पुलिस प्रशासन में उनकी अच्छी खासी जान पहचान हो।

फिल्म एंड कल्चरल

फिल्म और सांस्कृतिक खबरों के लिए एक खास रिपोर्टर रखा जाता है और इस न्यूज़ को एक खास रिपोर्टर ही कवर करता है। इस विभाग के रिपोर्टर को सिनेमा और टीवी से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक होता है। इसी के साथ देश विदेश के संगीत नृत्य और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी होना महत्वपूर्ण होता है।

टॉप कॉलेज जनरलिज्म के लिए

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन दिल्ली भारतीय विद्या भवन दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन केरल
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी मणिपाल
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

रिपोर्टर बनने के लिए जरूरी स्किल्स

अगर आप रिपोर्टर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके अंदर कुछ स्किल होना आवश्यक होता है।

  • समय का पाबंद होना आवश्यक है।
  • करंट मुद्दों की जानकारी होनी चाहिए।
  • साहसी और ईमानदार होना चाहिए।
  • न्यूज़ भांपने की अच्छी क्षमता होनी चाहिए।
  • अच्छी लिखने की क्षमता होनी चाहिए।
  • भाषा पर अच्छी खासी पकड़ होनी चाहिए।
  • न्यूज़ रिपोर्टिंग आनी चाहिए।
  • न्यूज राइटिंग आनी चाहिए।
  • टाइपिंग आनी अनिवार्य होती है।
  • सभी प्रकार की न्यूज़ की समझ होनी चाहिए।
  • किसी के दबाव में काम ना करें बिल्कुल निडर होना चाहिए।
  • विषम परिस्थितियों में काम करने की अच्छी खासी क्षमता होनी चाहिए।

रिपोर्टर की सैलरी

अगर एक रिपोर्टर की सैलरी की बात की जाए तो उनका मासिक वेतन काफी अच्छा होता है, शुरुआती में मासिक वेतन लगभग 15 से ₹30000  होती है। अगर आप बड़ी कंपनी बड़ी न्यूज़ चैनल के लिए काम करते हैं, तो उसके जरिए आपकी सैलरी बढ़ती जाती है। जैसे जैसे आप इस क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं, आपको अनुभव मिलता है उसके हिसाब से भी आपकी सैलरी बढ़ती रहती है।

रिपोर्टर बनने के नुकसान

एक रिपोर्टर बनने में जितना फायदा होता है, उतना नुकसान भी होता है क्योंकि यह फील्ड एक ऐसा फील्ड होता है, जिसमें जान का भी जोखिम बना रहता है क्योंकि इसमें बड़े बड़े क्रिमिनल बेईमान और भ्रष्टाचारी नेता सभी लोगों के खिलाफ लिखना होता है, बोलना पड़ता है। आपको हर परिस्थिति में काम करना होता है। जैसे की भयंकर शादी में बाढ़ में चाहे कोई भी प्राकृतिक आपदा क्यों ना हो काम करना ही होता है। इसके लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना बहुत ही आवश्यक है, इसीलिए सोच विचार कर ही इस कैरियर को चुने।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आज हमने आपको इस बारे में जानकारी दिया कि आप रिपोर्टर किस प्रकार बन सकते हैं। रिपोर्टर बनने में कौन-कौन से स्कोप होते हैं और आप इसके जरिए कितना वेतन कमा सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इसे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ

1. रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना अनिवार्य होता है?

रिपोर्टर बनने के लिए बहुत सारे कोर्स की जानकारी हमने आर्टिकल में दी है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पढ़ें।

2. एक रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है?

रिपोर्टर की शुरुआती सैलरी 15 से ₹30000 के बीच होती है, जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ती है।

3. क्या रिपोर्टर बनना एक जोखिम का काम है?

जी हां, रिपोर्टर बनने में जान का जोखिम बना ही रहता है।

4. रिपोर्टर बनने के लिए कौन से कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं?

रिपोर्टर का कोर्स करने के लिए बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी उपलब्ध हैं, कुछ कॉलेज की जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *