Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kre

आज के समय में हर टेलीकॉम कंपनी नए-नए फीचर ग्राहकों को प्रदान करवा कर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। आए दिन टेलीकॉम कंपनियों के नए-नए पिक्चर की होड़ लगी हुई है। टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा वर्तमान में हेलो ट्यून सर्विस यहां Caller Tune सर्विस Free में प्रदान करवाई जा रही है।

पहले यह समय में आपने भी इस बात का अनुभव किया होगा की कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको महीने के ₹60 से लेकर ₹120 देने होते थे। उसके पश्चात आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून सेट होती थी। लेकिन वर्तमान में हर टेलीकॉम कंपनी फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने का मौका देती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें (Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kre)  इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें |  Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kre

जिओ कंपनी ने जब से भारतीय बाजार में Entry मारी है।  उसके पश्चात टेलीकॉम कंपनियों के बीच में प्रतिस्पर्धा की हॉट कई हद तक बढ़ गई है। पहले न्यूनतम ₹30 से लेकर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा कॉलर ट्यून सर्विस प्रदान करवाई जाती थी। लेकिन वर्तमान में बिल्कुल फ्री में हर टेलीकॉम कंपनी कॉलर ट्यून लगाने का मौका ग्राहकों को दे रही है। एयरटेल कंपनी के द्वारा भी अपने ग्राहकों को फ्री में हेलो ट्यून लगाने का मौका दिया जा रहा है। अब एयरटेल यूजर फ्री में कॉलर ट्यून बना सकते हैं और अपने नंबर पर सेट कर सकते हैं।

जब आपके नंबर पर कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो उस व्यक्ति को कॉलर ट्यून सुनाई देगी। उसके लिए आपको एक Wynk Music App की जरूरत पड़ेगी। इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप SMS और USSD Code को Ignore करके भी कॉलर Caller Tune कर सकते हैं। हम आपको सभी तरीकों से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? (Caller Tune Kaise Set Kre) इसके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप से प्रदान करवा रहे हैं।

3 साल की फ्री कॉलर ट्यून लगाने का तरीका

Airtel ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है, कि वह 3 साल के लिए फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। 3 साल यानी कि 999 दिन तक आपको Free Caller Tune लगाने का मौका मिलता है। लेकिन यहां पर आपको Song Select करने का मौका नहीं मिलता है।  कंपनी के द्वारा कोई भी कॉलर ट्यून को आपके नंबर पर Set किया जाएगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से 5787809 नंबर पर कॉल करना है। उसके पश्चात कस्टमर केयर की आवाज आपको सुनाई देगी। जहां पर कॉलर ट्यून सेट के बारे में आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी। कस्टमर केयर के द्वारा बताई गई जानकारी को आपको निम्न रूप से Follow करना हैः

सर्वप्रथम आपको एक दबाना है और उसके पश्चात आपको ऑफर की जानकारी बताई जाएगी।

ऑफर की जानकारी बताने के पश्चात आपको हेलो ट्यून को Confirm करना है।

कंफर्म करने के लिए आपको 5 बटन दबाना है।

जैसे ही आप 5 बटन दबाकर अपने कॉलर ट्यून को कंफर्म करते हैं। तो आपके मोबाइल नंबर पर 999 दिन की कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

10 दिन के लिए कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

एयरटेल कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए मनपसंद कॉलर ट्यून बनाने का मौका भी दिया जा रहा है। लेकिन इस तरीके का प्रयोग करते हुए यदि आप कॉलर ट्यून बनाते हैं, तो आप को महज 10 दिन की अवधि के लिए ही कॉलर ट्यून सुविधा मिलेगी।

उसके पश्चात Automatically आपके नंबर से कॉलर ट्यून को हटा दिया जाएगा। यहां पर आप अपने मनपसंद Song को Set कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को Follow करना है।

सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से *678*559# नंबर को डायल करना है। उसके पश्चात आपको तरह-तरह के गाने सुनाएं देंगे, जो गाना आपको पसंद आता है।

उस गाने को Select करके आपको एक दबाकर Confirm करना है।

जैसे ही आप Confirm कर देते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर 10 दिन की फ्री कॉलर ट्यून सर्विस चालू हो जाएगी और एयरटेल नंबर पर 10 दिन के लिए कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

पैसे देकर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून सेट करने के साथ-साथ पैसे देकर कॉलर ट्यून सेट करने का मौका भी मिलता है। यहां पर आपको मासिक शुल्क के रूप में न्यूनतम ₹30 चुकाने होंगे उससे अधिक भी हो सकते हैं। कॉलर ट्यून मासिक अवधि के लिए सेट होती है। जैसे ही आप अपने कॉलर ट्यून को एक्टिव करते हैं तो आपके Main Balance में से कॉलर ट्यून राशि काट दी जाएगी। इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा।

सर्वप्रथम आपको अपने एयरटेल नंबर से 543211 नंबर को डायल करना होगा। जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के तरह-तरह के गाने सुनाए जाएंगे, आपको जो गाना पसंद आता है। उस गाने को कंफर्म कर देना है।  इसके अलावा आप इसी नंबर पर एसएस मैसेज भेज कर भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 543211 नंबर पर SET<songcode>  लिखकर SMS भेजना है। यहां पर सॉन्ग कोड के रूप में आपको गाने का नाम लिखकर भेजना है।

इस तरह से आप अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

एप्लीकेशन के माध्यम से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

एयरटेल उपयोगकर्ता यदि किसी एप्लीकेशन के माध्यम से कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले Wynk Music App का नाम आता है। Wynk Music App की मदद से एयरटेल में कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं। Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kre इसके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई है।

सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर रिया एप्पल एप स्टोर की सहायता से Wynk Music App को डाउनलोड करना है।

जब आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन को कुछ परमिशन Allow करनी होती है।

अब आपको अपनी भाषा का चयन करना है और अगले चरण के रूप में एयरटेल नंबर दर्ज करना है।

एयरटेल नंबर दर्ज करने के पश्चात आपको वन टाइम पासवर्ड की मदद से एयरटेल नंबर को वेरीफाई करना है।

अब आपके सामने इस एप्लीकेशन में बहुत सारे गाने मिल जाएंगे यहां आप अपने मन पसंदीदा गाने को नाम से सर्च भी कर सकते हैं।

सर्च करने के पश्चात उस गाने के नाम पर आपको Click करना है।

अब आपको अगले चरण के रूप में Active For Free  बटन पर क्लिक करना है।  जिस पर क्लिक करते ही आपके एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून बिल्कुल फ्री में Set हो जाएगी।

एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून Deactivate कैसे करें?

कॉलर ट्यून सेट करने के साथ-साथ कई लोगों के मन में कई बाहर अपने कॉलर ट्यून को हटाने का विचार आता है और लोग अपने कॉलर ट्यून को Deactivate करना चाहते हैं। लेकिन कई लोगों के पास इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए हम आपको नीचे कॉलर ट्यून Deactivate करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैंः

सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से *678# डायल करना होगा। वहां पर कस्टमर केयर के द्वारा आपको कॉलर ट्यून Deactivate करने का ऑप्शन मिलेगा।

जिसके माध्यम से आप कॉलर ट्यून को Deactivate कवर सकते हैं।

एसएमएस के माध्यम से कॉलर ट्यून को Deactivate करने के लिए आपको 543211 नंबर पर Stop लिखकर SMS भेज देना है। इस तरह से भी आप अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं।

FAQ

SMS से एयरटेल कॉलर ट्यून को कैसे सेट करें?

यदि कोई भी एयरटेल उपयोगकर्ता s.m.s. के माध्यम से एयरटेल कॉलर ट्यून को सेट करना चाहता है तो उसको 543211 नंबर पर SET<songcode>  लिखकर एसएमएस भेजना होगा।

लंबे समय के लिए एयरटेल कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

लंबे समय के लिए मतलब 999 दिन के लिए आप एयरटेल फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको अपना मन पसंदीदा गाना सुनने का मौका नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको 5787809 नंबर पर क्लिक करना है।और कस्टमर केयर द्वारा बताइए जाने वाली जानकारी को फॉलो करके कॉलर ट्यून को सेट करना है।

एयरटेल कॉलर ट्यून सेट करने वाला एप्लीकेशन कौन सा है?

एयरटेल कॉलर ट्यून सेट करने के लिए Wynk Music App का प्रयोग कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन की मदद से अपने मन पसंदीदा गाने को कॉलर ट्यून के रूप में बिल्कुल फ्री में सेट कर सकते हैं।

एयरटेल कॉलर ट्यून को Deactivate कैसे करें?

अपने एयरटेल नंबर से *678# नंबर को डायल करना होगा और वहां पर Deactivate का ऑप्शन चून कर या 543211 नंबर पर Stop का SMS भेज कर अपने एयरटेल नंबर की कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

वर्तमान में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा फ्री में कॉलर ट्यून लगाने का मौका सभी ग्राहकों को दिया जा रहा है। उसमें एयरटेल कंपनी का नाम भी शामिल है। एयरटेल कंपनी उपयोगकर्ता किस प्रकार से अपने नंबर पर फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। इसके बारे में जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है।

आज का यह आर्टिकल जिसमें हमने आपको एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें(Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kre) इसके बारे में डिटेल में जानकारी आप तक पहुंचाई है। हमें पूरी उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है, तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है हम आपके सवाल का जवाब कमेंट के रूप में देने का प्रयास करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *