How to download a ringtone with your name || अपने नाम की Ringtone बनाकर कैसे डाउनलोड करें
How to download a ringtone with your name : आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग सभी जगह पर किया जाता है और लगभग सभी यूजर्स मोबाइल फोन या किसी अन्य डिवाइस का इस्तेमाल जरूर करते हैं। अगर आप भी एक मोबाइल फोन यूजर्स है तो आपने कभी न कभी किसी के नाम की Ringtone को जरूर सुना होगा।
बहुत से लोगो को अपने Name की हर चीज बनाने का बहोत सोख होता है और कई लोग अपने Mobile में अपने Name की Ringtone रखना चाहते है और उनके मन में ये सवाल उठता है की हम अपने Name की Ringtone कैसे बना सकते है।
अगर आप भी अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते हैं और आपके मन में भी यह सवाल उठता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस Post में हम इसी Topic के बारे में बात करने वाले है।
नाम की रिंगटोन बहुत से प्रकार की होती है जिन्हें आप अपने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। रिंगटोन के कुछ उदाहरण नीचें दिए गए हैं।
- “आपका नाम” आपको किसी ने दिल से याद किया है.
- प्लीज “आपका नाम” जी अपना फोन उठाइये.
- “आपका नाम” जी आपके दोस्त का फोन आ रहा है.
- अपना फोन उठाइये “आपका नाम”.
यहां पर आपको अपने नाम के साथ surname की भी रिंगटोन मिल जाती है जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने Name की Ringtone कैसे बनाये?
अपने नाम की रिंगटोन बनाना बहुत आसान होता है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करके आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं और उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में भी लगा सकते हैं।
Step 1: FDMR Name Ringtone साइट पर जाये
FDMR से अपने Name की Ringtone बनाने के लिए सबसे पहले अपने Mobile, Laptop या अन्य Device में Google open करे और उसमे FDMR Name Ringtone लिखके Search करे।
अब आपके सामने FDMR की Official Website आएगी उसकी Link पे Click कीजिये। आप अपने browser में www.freedownloadmobileringtones.com सर्च करके भी वेबसाइट डायरेक्ट open कर सकते हैं।
Step 2: अपना Name सर्च करें
Website में Enter करते ही आपके सामने एक Search Box आ जायेगा उसमे अपना नाम लिखे और Search कर दे।
For Example मेरा नाम Sunil है तो में यहाँ Sunil लिखके Search के Symbol पे Click कर दूंगा।
Step 3: अपने Name की Ringtones पर क्लिक करें
अब आपके सामने ringtones की लिस्ट आयेगी, जिसमें आपका नाम लिखकर आएगा। आपको लिस्ट में से जो भी रिंगटोन डाउनलोड करनी है उस पर Click कर देना है।
Step 4: Ringtone को डाउनलोड करें
अब आपके सामने आपके नाम की 10 से 15 Ringtone आ जाएगी उसमे से आप आप जिस भी Ringtone को Download करना चाहते हो उसकी Download Link पे Click करे।
Download Link पे Click करते ही आपके Device में Ringtone Download होना Start हो जाएगी और कुछ ही Seconds में ये complete हो जाएगी।
FDMR से अपने Name की Ringtone बनाने के फायदे
Free: दोस्तों Internet पर कुछ ऐसी Website भी है जो अपने Name की Ringtone बनाके Download करने के लिए आपसे कुछ पैसे Charge करती है पर FDMR पर आप यह काम बिलकुल Free में कर सकते है।
Easy: इसपे से Ringtone बनाके Download करना इतना आसान है की यह काम 10 साल का बच्चा भी बहोत आसानी से कर सकता है हमारा कहने का मतलब यह है की यह बहोत ही Easy है।
Request Ringtone: अगर आपके Name की Ringtone FDMR की Website पर उपलब्ध नहीं है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।
आप इसपे आपके नाम की Ringtone बनाने के लिए Request भी कर सकते है और कुछ ही दिनों में ये लोग आपके नाम की रिंगटोन उनकी Website पे Upload कर देंगे। आप चाहे तो Contact Us Page से उनसे Contact भी कर सकते है।
Ringtone Directory: हम इस Name Ringtone की Directory भी कह सकते है क्युकी इस Website पे हजारो की संख्या में नाम के साथ साथ Surname की Ringtone भी उपलब्ध है।
दोस्तों आप चाहे तो इसका App भी Download कर सकते है जो Android और IOS दोनों में उपलब्ध है। आप ऐप का इस्तेमाल करके भी आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं।
निष्कर्ष,
उम्मीद है की आपके लिए हमारा यह आर्टिकल मददगार रहा होगा। अगर आपका कोई दोस्त भी अपने Name की Ringtone बनाने का सोखिन है तो उनसे भी यह पोस्ट WhatsApp, Facebook और अन्य Social Media पर जरूर Share करें।
अगर आप हमें कोई कोई प्रश्न या सुझाव है देना चाहते है तो बेझिजक Comment कर सकते है।