Intelligent kaise bane । Intelligent कैसे बने?

Intelligent kaise bane :- इंटेलिजेंट बच्चा का परख उसके स्कूल से ही हो जाता है क्योंकि स्कूल में वह बच्चा पढ़ने में बहुत तेज होता है और हर गतिविधियों में अव्वल आता है जिस कारण वह आगे चलकर बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट बनता है

शुरू से ही बच्चे को सही मार्गदर्शन और सही तरीका बताया जाए तो वह बच्चा आगे चलकर इंटेलीजेंट पर्सन के रूप में निखरता है क्या अभी सोच रहे हैं कि इंटेलिजेंट कैसे बने, इंटेलिजेंट बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इस आर्टिकल में हम बताए है कि आप इंटेलिजेंट कैसे बन सकते हो, क्या क्या तरीके इंटेलिजेंट बनने का |

हमारे आस-पास ऐसा व्यक्ति है जो बहुत ही बुद्धिमान होते हैं वह व्यक्ति किसी भी काम को बहुत ही आसान से और स्मार्ट तारिके से कर देता है और उनकी छवि एक अच्छे व्यक्ति के रूप में बनता है

वहीं दूसरी तरफ इंटेलिजेंट व्यक्ति के मुकाबला में कम बुद्धि वाले व्यक्ति स्मार्ट तरीके से काम कर ही नहीं सकता वह जो भी काम करता है उस काम में बिना गड़बड़ी के उससे हो ही नहीं पाता है जिस कारण दूसरा व्यक्ति का छवि दुनिया के नजर में बहुत ही खराब हो जाती है यह होता है किसी भी काम को सही तरीके से नहीं करना और सही समय पर अपने मस्तिष्क का सही से निर्णय नहीं ले पाने की वजह से।

क्या intelligent बना जा सकता है?

आपके मन में यह सवाल तो आता ही होगा कि क्या इंटेलिजेंट बना जा सकता है, क्या यह सही में संभव है क्योंकि प्रकृति ने जिसे जैसा बनाया है या जिसे जो nature का बनाया है वह व्यक्ति उसी नेचर का रहेगा क्योंकि हर एक व्यक्ति का सोचने का तरीका, काम करने का तरीका और बोलने का तरीका सब अलग-अलग होते हैं

लेकिन हां अगर आप अपने अंदर कुछ कमियों को दूर करेंगे साथ में अपने एक्टिविटी में कुछ चेंजेस लाएंगे तो आप इंटेलिजेंट बन सकते हैं।

शुरुआत में आपको अपने आदत में बदलाव करने में कुछ कठिनाइयां होगी लेकिन अगर आप थोड़ा Effort लगा ते चले जाते हो तो धीरे-धीरे आपकी आदत को बदलने लगेगा और आप सही आदत के बदौलत intelligent व्यक्ति बन सकते हैं तो चलिए हम जानते है की

intelligent kaise bane। इंटेलिजेंट कैसे बने?

Intelligent बनने के लिए इन सभी टिप्स को ध्यान से फॉलो करे

सही फैसला लेना

Intelligent व्यक्ति कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेता, ठंडे दिमाग से सोच समझकर किसी भी फैसले को लेता है इसीलिए इंटेलिजेंट व्यक्ति का ज्यादातर फैसला लिया हुआ सही साबित होता है अगर आप भी चाहते हैं कि इंटेलिजेंट व्यक्ति बनना तो आपको किसी भी फैसले को लेने से पहले आपको 10 बार सोचना चाहिए।

फिर आपको उस काम पर आगे बढ़ना चाहिए इंटेलिजेंट व्यक्ति की आदत होती है कि छोटे-छोटे फैसले को भी वह सोच समझ कर ही लेते हैं। जैसे कोई काम करना हो, या किसी को पैसा देना हो या बिजनेस करना हो इत्यादि में इंटेलिजेंट व्यक्ति सोच समझकर ही फैसले लेते हैं और आपको भी मेरा सलाह है की इसका आदत डाल ले।

आत्मनिर्भर बनना

इंटेलिजेंट व्यक्ति किसी के भरोसे नहीं रहते हैं क्योंकि आपके दूसरे के भरोसे रहने पर आपको कभी भी उसके ओर से आपको धोखा मिल सकता है या आपको किसी पे निर्भर रहने की आदत लग गई तो आप जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकते हैं

इसे ऐसे समझिए जब आप बाजार जाते हैं तो आप घर का किसी सदस्य या किसी दोस्त को लेकर जाते हैं लेकिन अगर आपको कभी अकेले बाजार जाना पड़े तो आप नहीं जा पाएंगे, इसीलिए जितना हो सके आत्मनिर्भर बनने का कोशिश कीजिए अगर आप आत्मनिर्भर रहोगे तो ही आप इंटेलिजेंट बन सकते हो।

कुछ नया और अलग हटकर के करें

अगर आप हमेशा कुछ नया और कुछ अलग करते रहोगे या करने के बारे में सोचोगे तो आपका आइक्यू लेवल धीरे-धीरे इंप्रूव होते रहेगा, आप जिस नया काम को करोगे उसमें आपको बहुत सारे चीज सीखने को मिलेगी जिस कारण आप का आइक्यू लेवल बढ़ेगा जिससे आपको इंटेलिजेंट बनने में मदद मिलेगी।

बोलने से पहले सोचना

कुछ भी बोलने से पहले सोचना एक इंटेलिजेंट व्यक्ति की पहचान ही होता है कि वह क्या बोल रहा है, कैसा ऐसा बोल रहा है और इंटेलिजेंट व्यक्ति बोलने से पहले अपने मन में सारे बात सोच लेता है कि हमें क्या बोलना है, कैसा बोलना है। क्योंकि इनके द्वारा बोले गए शब्द का असर सामने वाले व्यक्ति पर होना चाहिए और उसे समझ में आना चाहिए।

बोलने से पहले सोचने को इसलिए कहा जाता है कि आप जब भी बोले तो सही बोले यदि आप समाज में अच्छे शब्द का प्रयोग करते हैं तो उस समाज में आपको एक इंटेलिजेंट व्यक्ति माना जाता है।

यदि आप कुछ गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं तो आपको गलत और बुरा इंसान बोला जाएगा क्योंकि बहुत हद तक अच्छा बोलने पर सामने वाले व्यक्ति पर इफेक्ट पड़ता है।

मुस्किल काम को करने का प्रयास

अगर आप मुश्किल काम करने का प्रयास करते हैं तो आप उससे बहुत कुछ सीख भी सकते हैं और वह करने में आपको मजा आएगा क्योंकि वह काम आपके लिए नया होगा, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं।

जो कठिन काम को सुनते ही उसे ना करने की सोच लेते हैं लेकिन इन इंटेलिजेंट व्यक्ति को ऐसा करना सही नहीं है, क्योंकि इंटेलिजेंट व्यक्ति हर मुश्किल काम को अपने तरीके से करते हैं और वह मुश्किल काम को बहुत ही आसान बना देते हैं जिससे वह आसानी से उस काम को अपने तरीके से कर लेते है।

हमेशा पॉजिटिव रहना

इंटेलिजेंट बनने के लिए आपको हमेशा पॉजिटिव रहना होगा और अपने अंदर पॉजिटिविटी को बरकरार रखना पड़ेगा क्योंकि आपके सामने कोई भी समस्या आएगी अगर आप पॉजिटिव नहीं रहेंगे तो वहां पर आप उस समस्या को हल नहीं कर पाएंगे।

लेकिन वही अगर आप अंदर से पॉजिटिव है तो कैसा भी समस्या हो, आप उसे सॉल्व कर पाएंगे और आप पॉजिटिव रहते हैं तो आपको नकारात्मक विचारों से लड़ने की ताकत मिलती है साथ में किसी भी समस्या से लड़ने की शक्ति आपके अंदर उत्पन्न हो जाती है।

हर दिन कुछ नया सीखना

Intelligent banne ke liye सबसे मोस्ट इंपोर्टेंट होता है हमेशा कुछ न कुछ सीखना। इंटेलिजेंट व्यक्ति हर दिन कुछ नया सीखते रहते हैं सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।

आप चाहे जवान हो या बच्चे हो या फिर वृद्ध क्यों ना हो अगर आप हर दिन कुछ नया सीखते हैं तो आप उससे बुद्धिमान होते चले जाते हैं इसीलिए हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने की कोशिश करना चाहिए अगर आप हर दिन कुछ सीखते हैं तो आपके आइक्यू लेवल धीरे धीरे बढ़ना चालू हो जाते हैं।

नए लोगों से मिलना पहचान करना

इंटेलिजेंट व्यक्ति बनने के लिए आपको समाज में निकलना पड़ेगा और समाज के लोगों से जान पहचान बढ़ानी पड़ेगी।लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप उन्हीं लोगों से जान पहचान बढ़ाएं जो इंटेलिजेंट हो जिनका बात करने का तरीका सही हो, जो हमेशा आपको कुछ ना कुछ सिखाएं।

अगर समाज में आप 10 मंदबुद्धि व्यक्ति से जान पहचान बढ़ाएंगे तो आपको पीछे की ओर अपने साथ ले जाएगा वहीं अगर आप एक इंटेलिजेंट व्यक्ति से जान पहचान बनाएंगे तो आप अपने जीवन में आगे की ओर उनके साथ साथ बदने लगेंगे।

क्योंकि आपने कहावत तो सुनी ही होगी सौ सुनार की एक लोहार का अगर सही व्यक्ति से आपकी जान पहचान हो तो आप उन्हीं के जैसा बनते चले जाएंगे या फिर बनने का प्रयास करेंगे।

अच्छे किताबों को पढ़ना

इंटेलिजेंट जी बनने व्यक्ति बनने के लिए आपको महान पुरुषों द्वारा लिखी गई किताबों को गहराई से अध्ययन करना चाहिए अगर आप इन किताबों को पढ़ते हैं तो आप का मनोबल बढ़ेगा और आपका दिमाग काफी तेज होगा।

इन किताबों से आपको बहुत सारे ज्ञान मिलेंगे जिससे आप समाज में इस ज्ञान को प्रदान कर सकते हैं और इन किताब के अच्छाइयों को अगर अपने जीवन उतारते हैं तो आप काफी ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं सभी इंटेलिजेंट व्यक्ति अच्छी-अच्छी किताबों का अध्ययन करते रहते हैं क्योंकि महान पुरुषों द्वारा लिखी गई बातें पढ़ना बहुत ही जरूरी है।

गलती होने पे अफसोस करना

मनुष्य जीवन में सभी से हमेशा कुछ ना कुछ गलती होती रहती है क्योंकि मानव का फिदरत ही है की गलती को करना और उस गलती से कुछ सीख कर आगे की ओर बढ़ना।

क्योंकि मानव जब तक गलती नहीं करेगा तब तक उसे कैसे पता चलेगा कि यह सही है या गलत अगर आप कुछ गलती करते हैं तो आप उस गलती से बहुत कुछ सीख सकते हैं और अगली बार से आप उससे ज्यादा बेहतर बन सकते हैं

इंटेलिजेंट व्यक्ति अपनी गलतियों का ज्यादा अफसोस नहीं करते हैं बल्कि उनका फायदा उठाते हैं अपनी गलतियों से वह कुछ ना कुछ नया सीख कर फिर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात बोल कर उस गलती को भूल जाते हैं।

वही नॉर्मल इंसान अपनी गलती के कारण माथे पर हाथ धरे बैठा रहता है अगर आप जब तक गलती नहीं करेंगे तब तक आप कुछ सीख ही नहीं सकते।

गलती का अफसोस करने से आपका आत्मविश्वास कम हो जाता है अगर आपका आत्मविश्वास कम हो जाएगा तो आप जीवन में कुछ भी नहीं कर पाओगे इसीलिए आप से जो भी गलती हो उसे कुछ ना कुछ सीखे और अपने जीवन में आगे की ओर बढ़ते चले।

 किसी कार्य का परिणाम सोचे

जब भी आप कोई काम करें भी तो उस काम के बारे में आप पहले कुछ सोच ले, क्योंकि उस काम को शुरू करने से पहले आप सोच समझकर उसे शुरू करते हैं तो आपको उसमें नुकसान नहीं होगा।

अगर आप बिना सोचे समझे किसी काम को शुरू कर देते हैं तो उसमें आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है इंटेलिजेंट व्यक्ति किसी भी काम को करने से पहले उसका अंजाम सोच कर ही किसी काम को हाथ लगाते हैं।

मोटिवेशनल वीडियो देखे या उसके बारे में पढ़े।

अगर हमेशा मोटिवेशनल रहना चाहते हैं तो आप हमेशा मोटिवेशनल वीडियो देखते रहे जो अभी के समय यूट्यूब पर बहुत सारे मोटिवेशन वीडियो सर्च करके आप देख सकते हैं।

अगर आप पढ़ने में इंटरेस्टेड है तो आप गूगल पर जाकर बहुत सारे मोटिवेशनल आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिससे आपको हमेशा मोटिवेट रहने का जुनू अंदर आएगा यही छोटी-छोटी से बातों का ध्यान देंगे तो आप एक इंटेलिजेंट व्यक्ति बन सकते हैं।

मन पर नियंत्रण

अगर आप intelligent बनना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने मन को अपने बस रखना में रखना होगा क्योंकि, intelligent बनने के लिए किसी भी प्रकार का टेंशन नहीं लेना होगा । क्योंकि कोई भी व्यक्ति टेंशन में अच्छे काम को भी गलत कर देता है।

जिस कारण उस व्यक्ति को गलत समझने लगता है, यही कारण है की अगर आप अपने मन पर नियंत्रण करते हो तो आप हर काम से सही तरीकों से करोगे और समाज में एक अच्छा व्यक्ति होने का पहचान बनाओगे।

सेहत का ध्यान रखे

जब तक आप स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक आप किसी भी काम को सही तरीके से कर ही नहीं सकते है। क्योंकि आप अगर अस्वस्थ रहोगे, तो आप किसी भी काम काम को करोगे तो उस काम में आपको मन नहीं लगेगा और आप उस काम को कर नही पाओगे ।

इसलिए अगर आप चाहते है intelligent कैसे बने तो आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखने की जरूरत है।

मेडिटेशन करना

Intelligent बनने के लिए आप हर दिन 10 से 20 मिनट मेडिटेशन कर सकते हो क्योंकि अगर आप मेडिटेशन करते हो तो आप अपने मन को शांत करते है अगर मन शांत हो गया तो आप किसी भी काम को करने से नहीं डरोगे।

और जिस भी काम को करना चाहोगे तो आप उसके बारे में सोच समझ कर करोगे और मेडिटेशन के कारण आपका मन शांत रहेगा और आप उस काम में सफलता पा जाओगे।

Intelligent कैसे बने – FAQS

क्या intelligent बना जा सकता है?

हा intelligent बना जा सकता है वस्तरे आपको अपनी आदत में बदलाव लाना होगा।

क्या intelligent बनना आसान है?

नहीं लेकिन आप अपने अंदर सुधार लाओगे तो आप intelligent बन सकते है।

क्या intelligent व्यक्ति बचपन से ही चालक होते है?

हा intelligent व्यक्ति बचपन से ही इंटेलिजेंट होते है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *