Jio Phone me Video Call Kaise Kare जिओ फ़ोन में विडियो कॉल कैसे करें
Jio Phone Me Video Call Kaise Kare? (जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें?) अगर आपके पास Jio फोन है? तो आपने कभी ना कभी वीडियो कॉल करने की कोशिश जरूर की होगी, लेकिन आप Video Call नहीं कर पाए। तो हम आपको बता दें कि Jio Phone से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं इसका तरीका काफी आसान है। जो हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।
बता देंगे Jio को Telecom Sectors का क्रांतिकारी कहा जाता है क्योंकि Jio से पहले भारत के सभी Telecom Company के महंगे महंगे Recharge Plans थे। उस समय भारत के लोग internet व Video Calling को जानते तक नहीं थे परंतु, जब से जिओ आया है तब से भारत में अनेक प्रकार की Digital Facilities उपलब्ध हो चुकी है।
भारत में बड़ी संख्या में Jio User है। Jio Phone के उपयोगकर्ता भी लाखों की संख्या में है, क्योंकि वे लोग महंगे-महंगे स्मार्टफोन खरीद नहीं सकते और जो खरीदते हैं वे Use नहीं सकते। इसीलिए Jio Phone के साथ Compatible है, क्योंकि जिओ फोन एक Future Phone है और उसमें WhatsApp, Internet, Jio Tv इत्यादि अनेक फैसिलिटी भी उपलब्ध है। इसलिए वे जानना चाहते हैं कि जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें? (Jio Phone me Video Call Kaise Kare?)
अब अगर आपने जियो फोन में Video Call करने का मन बना लिया है? तो हम आपको बता दें कि आप अपने Jio Phone से आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। Video Call पर बात कर सकते हैं। Jio Phone से दो तरह से Video Calling कर सकते हैं। पहला- Jio Phone से Jio Phone पर। दूसरा- Jio Phone से Android Phone पर।
Jio के मार्केट में आने के बाद Indian Market काफी तेजी से Digitalis की ओर बढ़ रहा है। हर दिन मार्केट में नई-नई Technology आ रही है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बता दें कि भारत में कम पढ़े लिखे हुए और अनपढ़ लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। इसलिए उन्हें स्मार्टफोन इस्तेमाल करना नहीं आता तथा स्मार्टफोन महंगे भी होते हैं।
इसीलिए ऐसे लोगो हेतु Jio Phone सबसे Best Option है, क्योंकि वे जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं, Jio Phone भी वैसा ही है, लेकिन जियो फोन में internet चलता है जिससे दूसरे लोगों की तरह whatsapp चला सकते हैं, Jio Tv पर News वगैरह देख सकते हैं। परंतु अब वे Jio Phone me Video Call Kaise Kare? (जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें?) यह भी जानना चाहते हैं।
बता दें कि Smartphone में वीडियो कॉलिंग करना काफी आसान है तथा स्मार्ट फोन में Video Calling करने के अनेक सारे तरीके भी मौजूद है। वर्तमान समय में Smartphone काफी ज्यादा Advanced technology पर बन रहे हैं, जो काफी Unbelievable Future और प्रीमियम क्वालिटी के होते हैं। परंतु Jio फोन में वीडियो Call करने का तरीका बिल्कुल अलग है। इसीलिए लोग Search करते हैं- Jio Phone me Video Call Kaise Kare? (जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें?)
Jio Phone से Jio Phone Me Video Call Kaise Kare?
जैसा कि हमने आपको बताया Jio Phone में वीडियो कॉल करने के 2 तरीके हैं। तो पहला तरीका- Jio Phone से Jio फोन में वीडियो कॉल कैसे करें? यह हम आपको नीचे Step By Step बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने Jio Phone के Jio Store App पर क्लिक करें।
Step-2. अब Jio Video Call एप सर्च करे, अब आपके सामने “जिओ वीडियो कॉल” App आ जाएगा।
Step-3. आगे Download का Option दिखेगा, डाउनलोड के ऑप्शन पर Click करें।
Step-4. अब Jio Store से जिओ वीडियो कॉल एप डाउनलोड हो जाएगा।
Step-5. Jio Video Call (जिओ वीडियो कॉल) ऐप को ओपन करें और Sign करें। साइन इन करने के लिए Jio Mobile Number होना आवश्यक है।
Step-6. Jio Video Call App को ओपन करने पर अब आपके सामने एक Box ओपन होगा, जिसमें आपको अपना जिओ नंबर दर्ज करना होगा।
Step-7. Jio Number दर्ज करने के बाद एक OTP प्राप्त होगा, जिससे आपका नंबर अपना आप ही Verify हो जाएगा।
Step-8. वह हरे वाले Button पर थोड़ा सा दबाकर छोड़ दें, अब आपको दो Option देखने को मिलेंगे। एक Recent और दूसरा Contact.
Step-9. अब आपको Contact के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल में Save किए गए सभी Contacts Number की List आ जाएगी जिन्होंने Jio Video Call ऐप को Download किया है।
Step-10. अब आप जिस भी व्यक्ति को Video Call करना चाहते हैं? उसके कांटेक्ट नंबर पर Click करें।
Step-11. अब Video Call के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपने जिस व्यक्ति को Video Call किया है? उसे वीडियो कॉल लग जाएगा। अब आप वीडियो कॉल से बात कर सकते हैं।
Jio Phone से Video Call करने के लिए जरुरी चीजें कौन-कौनसी है?
अगर आप Jio Video Call एप्प से किसी को वीडियो कॉल लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन Video Call नहीं लग रहा है? तो आपको पहले यह जान लेना चाहिए कि जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करने हेतु कौन-कौन सी चीज है आवश्यक है। आइए विस्तार से जानते हैं।
Jio Phone से Video Call करने के लिए आपके पास Jio Video Call App होना चाहिए, अगर नहीं है तो आपको जियो फोन में Jio Store से डाउनलोड करना होगा।
आप जिस व्यक्ति को Jio Phone के जरिए Video Call कर रहे हैं, उनके पास भी Jio का SIM होना चाहिए और उनके मोबाइल में भी Jio Video Call App होना चाहिए, तभी आप Jio Phone मे वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Jio Phone मे वीडियो कॉलिंग करने के लिए सामने वाले व्यक्ति के फोन में आपका Number Save होना चाहिए।
जियो फोन में Video Calling करने से पहले अपने Mobile Data को On जरूर करें।
हमारे द्वारा बताई हुई इस जानकारी को Fellow करके आप आसानी से किसी को भी Jio phone में वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Jio Phone me Video Call Kaise Kare? – से संबंधित कुछ प्रश्न-उत्तर
क्या बिना इंटरनेट Jio Phone में Video Call सकते हैं?
नहीं, बिना इंटरनेट Internet में वीडियो कॉल नहीं कर सकते।
क्या Jio Phone में किसी को भी Video Call कर सकते हैं?
नहीं, केवल Jio Number पर ही कर सकते हैं। अधिक जानकारी इस लेख में बताई हुई है।
Jio फोन में वीडियो Call करने के लिए अलग से Recharge करवाना होगा?
नहीं, जियो फोन में वीडियो कॉल करने के लिए केवल Internet Recharge ही उपयुक्त है।
क्या जियो Phone में Whatsapp पर Video कर सकते हैं?
नहीं, Jio phone में व्हाट्सएप पर Video Call नहीं कर सकते।
Conclusion
इस Article में हमने काफी आसान तरीके से और Stap By Stap पूरी जानकारी से बताया है, कि Jio Phone me Video Call Kaise Kare? (जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें?) इसीलिए इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें। उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप को यह आर्टिकल पसंद आया? तो इसे अन्य लोगों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें तथा इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई प्रश्न है जो आप हम से पूछना चाहते हैं? तो नीचे दिए गए Comments Section में कमेंट करके जरूर पूछें।