Mobile Number se Naam Address Kaise Pata Kare? | जानें मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे ट्रैक करें?

दोस्तों ! आपको भी कभी न कभी किसी अनजान Mobile Number से call , messages आते ही होंगे। कुछ ऐसे भी नंबर होते होंगें जो आपको लगातार परेशान भी करते होंगे, तो इस स्थिति में आपके लिए सबसे जरूरी हो जाता है किसी भी तरह उस नंबर की सारी जानकारी जैसे कॉल करने वाले का नाम, एड्रेस आदि की जानकारी को हासिल करना। Mobile Number se NaamAdresskaisepatakare? का यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी हद तक मददगार होने वाला है। अगर आप अपने फोन से किसी अन्य नंबर की जानकारी पता करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।

जब अनजान नंबर से हम ज्यादा परेशान होने लगते हैं तो हमें पुलिस की मदद भी लेनी पड़ सकती है लेकिन हमारे समाज में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो इस पुलिस के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि वे खुद से ही ऐसे अनजान नम्बर के मालिक के नाम, पता इत्यादि की जानकारी को पता कर लें परंतु ऐसा कर पाना संभव नहीं हो पाता है, यहाँ तक कि Telecom कंपनी के customer care भी इस विषय में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करते हैं। वे किसी नंबर की जानकारी को भी हमारे साथ साझा नहीं कर सकते क्योंकि यह उनके नियमों के विरुद्ध होता है और उन्हें फ़्राॅड का भी खतरा बना रहता है।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Mobile Number se NaamAdresskaisepatakare? के बारे में कुछ ऐसे एप्स और वेबसाइट्स के नाम के अलावा ऐसे ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप कंप्यूटर या फोन की मदद से ऐसे अनजान नंबर की सारी जानकारी खुद से ही निकाल पाएंगे ।

Mobile Number को trace करने के तरीके (Mobile number ko trace karneketarike) :

इंटरनेट पर बहुत सारेऐसेwebsites औरapplications हैं, जिससे आप किसी भी अनजान मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसी वेबसाइट औरएप्लीकेशंस, जो वर्तमान समय में ज्यादातर उपयोग में लाएजाते है, वे निम्नलिखित हैं –

  1. FindAndTrace.com

इंटरनेट की इस वेबसाइट के जरिए आप वह नंबर या सिम किस शहर का है , किस कंपनी का है तथा यह सिम किसके नाम पर है इत्यादि जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे । इस website को के open करते ही आपके सामने एक सर्चबॉक्स खुल जाएगा वहां जाकर आप उस नंबर को वहां टाइप कर दें , टाइप करने की कुछ ही पल में उस नंबर की सारी जानकारी आपके सामने मौजूद होगी ।

  • Truecaller.com

उपर हमने Truecallerऐप के विषय में जानकारी से आपको अवगत कराया। उसी प्रकार आप चाहे तो बिना ऐपinstall किये सीधे वेबसाइट के जरिये भी किसी नम्बर को ट्रेक कर सकते हैं । इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद इसमें एक सर्चबाॅक्स दिखेगा, जिसमें 10 अंको का मोबाइल नम्बर डाल कर सर्च बटन पर क्लिक कर दें । बस क्षण भर में ही वो नम्बर किसके नाम पर है, वह किस शहर या राज्य का है इत्यादि आपके फोन के स्क्रीन में दिख जायेगा ।

  • Mobilenumbertracker.com

यह वेबसाइट भी मोबाइल नंबर के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले अन्य वेबसाइट्स की तरह ही कार्य करता है परंतु इस वेबसाइट में आप अनजान नम्बर के मालिक का नाम पता नहीं कर सकते है क्योंकि इसकी सुरक्षा व्यवस्था के कुछ नियम होते हैं, जिस वजह से सिम किसके नाम पर है, यह ज्ञात नहीं किया जा सकता परंतु उस अनजान नम्बर की लोकेशन अर्थात् जिस जगह से वह आपको काॅल कर रहा है, वह इस वेबसाइट के जरिये जरूर पता लगाया जा सकता है ।

इन वेबसाइट तथा ऐप के अलावे कुछ अन्य खास उपाय भी होते हैं जिसके द्वारा आपके इस सवाल Mobile Number se NaamAdresskaisepatakare? का जवाब आसानी से लगा सकते हैं । आइये हम बताते हैं कुछ ऐसे ही अन्य उपाय के बारे में, जिनका आज के समय में प्रचलन काफ़ी हद तक बढ़ गया है ।

  • Google

सबसे पहले नाम Google का है क्योंकि Google एक ऐसा मंच है जहाँ आपके हर सवाल का जवाब उपलब्ध होता है । आप जिस नम्बर की जानकारी निकालना चाहते हैं उस नम्बर को Google में डालकर सर्च कर दें, वहाँ से भी आपको उस नम्बर की जानकारी मिल सकती है। हालाँकि आपको Google से सारे नम्बर की जानकारी नहीं मिलेगी परंतु कुछ नम्बर की डिटेल्स जरूर उपलब्ध हो जायेगी ।

  • Facebook

दुसरा तरीका है Facebook यानि कोई भी नम्बर जिसकी आपको जानकारी निकालनी है, उस नम्बर को Facebook पे जाकर सर्च कर दें । उस नम्बर से कोई न कोई Facebook आईडी जरूर होगी, उससे भी आप व्यक्ति का नाम और पता मालूम कर सकते हैं तथा आप चाहे तो उसे Facebook पर ही उन्हें संदेश भी भेज सकते हैं ।

  • WhatsApp

अगर कोई अनजान नम्बर आपको परेशान कर रहा हो तो उस नम्बर को सबसे पहले अपने फोन के संपर्क सूची में सेव कर लें और उसे WhatsApp के संपर्क सूची में जाँच ले । अगर उस नम्बर से WhatsApp अकाउंट बना हुआ है तो वहाँ से आपको उस अनजान शख्स का फोटो और नाम पता चल जायेगा। इससे आप उस नम्बर की जानकारी से अवगत हो पायेंगें।

  • TruecallerApp

Truecaller App , जिसके बारे में लगभग 80% लोग जानते हैं और जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए हम बताने वाले हैं इस ऐप के बारे में। वर्तमान समय में यह ऐप अधिकतर लोगों के फोन में install रहता है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आने वाले अनजान नंबर वाले कॉल करने वाले का तुरंत नाम, पता, शहर इत्यादि स्क्रीन पर दिखने लगता है। अगर कॉल करने वाले की फोटो भी दी हो तो वह भी यह ऐप दिखा देता है।

आपको बता दूं इस ऐप के बहुत सारे लाभ है, जिसके कारण यह आज बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया है। इस ऐप पर कोई भी नंबर सर्च करने के सबसे पहले आपको अपने नंबर से इसमें लॉग-इन करना होगा। उसके बाद वहाँ सर्चऑप्शन मिलता है, वहां जाकर आप नंबर टाइप करें तथा सर्च बटन पर क्लिक कर दें। कुछ ही सेकंड्स में ही उस नंबर के मालिक नाम, पता, शहर इत्यादि आपकी स्क्रीन पर मौजूद होगा ।

  • WhosCall App

Whoscallएक बहुत ही शानदार ऐप है तथा इसके अंतर्गत आपको 100% स्पैम से संरक्षण मिलता है अर्थात् अगर यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल है, तो किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर यह आपको तुरंत सूचित कर देगा कि यह एक Spam call है तथा इस कॉल को उठाने से आपका नुकसान हो सकता है।

इस ऐप के पास अपने डाटा का एक बहुत बड़ा सर्वर मौजूद रहता है जिससे कि आपके मोबाइल में किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर, यदि आपका इंटरनेट ऑन है तो उस नंबर के मालिक का नाम तथा उस नंबर से जुड़ी काफी हद तक जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत कर देता है।

यदि किसी प्रकार का कोई स्पैमकॉल भी आता है तो यह ऐप आपको सूचित कर वहीं से उस कॉल को ब्लॉक करने का भी विकल्प उपलब्ध कराता है । जब आप इस ऐप को इंस्टॉल करेंगे तो इस ऐप के जरिये और भी जानकारियों से अवगत हो सकेंगे ।

  • Eyecon Caller ID & Spam Blocker App

Eyecon caller ID & Spam Blocker नामक इस ऐप के माध्यम से भी आप अनजान नम्बर की जानकारी भी पल भर में निकाल सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा, फ़िर अपने ई-मेल या फ़ोन नम्बर से इस ऐप पर लॉग इन करना होता है ।

लॉग इन करने के बाद उस अनजान फ़ोन नम्बर को सर्चबाॅक्स में सर्च कर उस नम्बर की सारी जानकारी जैसे सिम किसके नाम पर है, उनका पता क्या है या वो किस राज्य से आते हैं इत्यादि का पता लगा सकते हैं । इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप उस अनजान नम्बर की जानकारी के साथ साथ उसकी फोटो भी उपलब्ध होती है, जिससे उस अनजान की पहचान होने में काफ़ी मदद मिल सकती है ।

  1. Call App : Caller ID & Recording

अपने फ़ोन के द्वारा अनजान नम्बर की जानकारी निकालने में अन्य ऐप की तरह ये Call App : Caller ID & Recording भी काफ़ी मददगार सिद्ध होती है । इस ऐप के जरिये भी ठीक उसी प्रक्रिया से ही हम उस अनजान नम्बर की सारी जानकारी को निकालने में पूरी तरह सक्षम हो सकेंगें। इसके साथ इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इस ऐप से आप अपने काॅल्स को रिकॉर्ड भी कर सकते है, जो आगे भविष्य के लिये आपकी मददगार रूप में साबित हो सकती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे इस आर्टिकलMobile Number se NaamAdresskaisepatakare? के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यहां बताये गये सभी ऐप्स तथा वेबसाइट्स आपको अनजान नम्बर की जानकारी पता करने में काफ़ी मददगार रहे होंगें । इसी तरह अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों  के लिए हमारे ब्लाॅग से जुड़े रहिये, ताकि आपको आने वाले नए अपडेट्स मिलते रहें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *