वकील कैसे बने?
वकील कैसे बने? आज के समय में हर विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अपने जीवन में कुछ करने का सपना लेकर आगे पढ़ाई करते हैं कई लोग बाहरी कक्षा उत्तीर्ण करने से पहले ही अपने करियर के बारे में सोच लेते हैं। कोई व्यक्ति पढ़ लिखकर डॉक्टर बनने की सोचता है तो कोई इंजीनियर बनने का शौक रखता है तो कई लोगों के मन में और भी सरकारी नौकरी पाने या अपने प्रोफाइल को अलग तरीके से हासिल करने का ख्वाब रहता है। 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात लोगों के लिए वकील बनने का एक सुनहरा अवसर होता है यह प्रक्रिया 12वीं कक्षा में विज्ञान व वाणिज्य वर्ग और कला वर्ग के सभी विद्यार्थी पूरी कर सकते हैं और वकील बन सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको वकील कैसे बने इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
वकील क्या होता है?
कोर्ट से कानून और न्यायिक के सलाहकार को वकील कहते हैं वकील जो कोर्ट में केस लड़ने का काम करता है। हर कोई आम आदमी सीधा कोर्ट में जाकर खुद केस नहीं लड़ सकता है उसको पहले वकील को हायर करना पड़ेगा और वकील पार्टी की तरफ से केस लड़ने का काम करता है। वकील सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के होते हैं सरकारी वकील के लिए एग्जाम करवाए जाते हैं और कई प्राइवेट वकीलों को अनुभव के आधार पर सरकारी वकील के तौर पर परमानेंट किया जाता है। सरकारी और प्राइवेट दोनों काम समान ही होता है लेकिन सरकारी वकील की वैल्यू अधिक हो जाती है। जब कई बार सरकार के किसी दफ्तर या किसी सरकारी अधिकारी और व्यक्ति के बीच केस हो जाता है तो उस स्थिति में सरकार की तरफ से सरकारी वकील केस लड़ता है और दूसरी तरफ प्राइवेट वकील व्यक्ति की तरफ से केस लड़ता है।
वकील बनने का सपना पूरा करने के लिए आपको एक एलएलबी कोर्स करना होता है जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आपके लिए उपलब्ध होता है 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात आप अपने नजदीकी लॉ कॉलेज में जाकर एलएलबी का कोर्स पूरा कर सकते हैं और एलएलबी का कोर्स पूरा करने के बाद आपको आगे वकील बनने का मौका मिलता है।
एलएलबी क्या है ? What is LLB in Hindi
एल एल बी एड कोर्स या बैचलर डिग्री है जो 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात विद्यार्थी के लिए उपलब्ध करवाई जाती है 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात व्यक्ति भारत के लोग और कानून के बारे में जानकारी हासिल करके समाज की सेवा में अपना कैरियर बना सकता है। जिन लोगों को कानून की जानकारी हासिल करने और कानून के तहत सेवा देने में ज्यादा रुचि है उन लोगों के लिए 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वकील बनने का एक सुनहरा मौका है। वकील कानूनी रूप से लड़कर कई लोगों को बचाने का काम करता है देश में वकीलों को कानून के बारे में हर जानकारी का पता होता है। कोर्ट में जितने भी मुकदमे होते हैं उन मुकदमों से मुजरिम को सजा दिलाने और बेगुनहगार को मुक्ति दिलाने का काम जज के द्वारा किया जाता है लेकिन इसमें वकील की मुख्य रूप से भूमिका होती है वकील कई हद तक इस में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
एलएलबी पढ़ाई का कोर्स है जो वकील बनने से पहले आपको करना पड़ता है यह 5 साल का कोर्स होता है इस कोड को आप अपने नजदीकी किसी भी लॉ कॉलेज से कर सकते हैं भारत में बहुत सारे लॉ कॉलेज है जिसके जरिए आप एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं। वकील कैसे बने?
एलएलबी की फुल फॉर्म क्या होती है
एलएलबी जो एक डिग्री का नाम है। एलएलबी एक बैचलर डिग्री है और एलएलबी शब्द का स्पेशल फुल फॉर्म निकलता है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैं।
एलएलबी फुल फॉर्म
वकील कैसे बने
वकील बनने के लिए आपको एलएलबी कोर्स करना होता है एलएलबी का कोर्स 3 साल का भी होता है और 5 साल का भी होता है दोनों डिग्री में से किसी एक डिग्री को लेकर आप वकील बन सकते हैं यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सीधा एलएलबी की पढ़ाई करता है तो उसके लिए 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स उपलब्ध करवाया जाता है 5 वर्ष के एलएलबी कोर्स को पूरा करने के पश्चात व्यक्ति वकील बन जाता है। 5 वर्ष के एलएलबी कोर्स के दौरान आप की इंटरशिप भी होती है।
एलएलबी का 3 वर्षीय कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री ले चुके हैं और अब उनको लॉ की पढ़ाई करनी है तो ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए 3 वर्षीय एलएलबी उपलब्ध कराया जाता है इस कोर्स को पूरा करके विद्यार्थी वकील बन जाता है। वकील कैसे बने?
वकील बनने के लिए जरूरी योग्यता
विद्यार्थी के दिमाग में वकील बनने का सपना है उस विद्यार्थी को कई प्रकार की योग्यता पूरी करनी होती है कि हर ग्रेजुएशन की डिग्री या बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए विद्यार्थी के पास क्वालिफिकेशन होना जरूरी है और उसी के आधार पर विद्यार्थी को बैचलर डिग्री लेने के लिए कॉलेज में अनुमति दी जाती है।
जो विद्यार्थी एलएलबी करना चाहता है उस विद्यार्थी के पास 12वीं कक्षा उस दिन का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक जरूरी है। 50% से कम अंक वाले विद्यार्थी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डायरेक्ट लोग आप कॉलेज नहीं मिल सकता है फिर उसके पास एक दूसरा ऑप्शन उपलब्ध हो जाता है कि उसे ग्रेजुएशन करनी होगी और ग्रेजुएशन के पश्चात 3 वर्षीय कोर्स में एडमिशन लेना होगा।
यदि विद्यार्थी 3 वर्षीय कोर्स करना चाहता है तो उसको 12वीं के पश्चात ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ लॉ कॉलेज में जाकर एडमिशन लेना होगा।
3 वर्षीय कोर्स के लिए जो ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी होती है ग्रेजुएशन में भी आपको 50% न्यूनतम अंक लाने होंगे 50% अंक लाने के बाद ही आप ग्रेजुएशन के पश्चात 3 वर्षीय एलएलबी की डिग्री ले सकते हैं।
वकील के प्रकार
वकील बनने वाले व्यक्ति के दिमाग में एक बात अवश्य आती होगी कि सभी डिपार्टमेंट में एक ही वकील काम कर सकता है या अलग-अलग डिपार्टमेंट का अलग-अलग वकील होता है। ऐसे एलएलबी कोर्स के तहत वकील को अलग-अलग भागों में नहीं बांटा गया है सभी प्रकार के वकील को समान तरह का ही एलएलबी कोर्स बैचलर डिग्री के रूप में लेना होता है लेकिन मास्टर डिग्री लेते समय अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग-अलग प्रकार के मास्टर डिग्री का कोर्स उपलब्ध होता है। वकील कई प्रकार के हैं जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैंः
- Family Lawyer
वकील की श्रेणी में एक पारिवारिक वकील जिसे फैमिली लॉयर के नाम से पहचाना जाता है फैमिली लॉयर जो घरेलू मामलों में अपनी सेवा देता है जिस प्रकार से किसी भी दंपति का डिवोर्स करवाना हो या किसी भी लव कपल को लव मैरिज करवानी है। इसके अलावा दंपति के बीच झगड़ों के बाद बच्चे की कस्टडी का मामला या फिर दंपति के झगड़े के बाद महिला को मासिक भत्ता का अरेंजमेंट करवाना इत्यादि होता है इस प्रकार के मामले फैमिली लॉयर के द्वारा संभाले जाते हैं।
- Criminal Lawyer
क्राइम के क्षेत्र से जुड़ा लो या क्रिमिनल लॉयर कहलाता है जो कई प्रकार के क्राइम जैसे किः मर्डर, ब्लैकमेल केस, जान से मारने की धमकियां इत्यादि मामलों में पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ दिलाना और क्लाइंट की बेल करवाना यह काम होता है।
- Revenue Lawyer
रेवेन्यू वकील जो जमीन से जुड़े सभी मत लो के मुकदमों को संभालने का काम करता है जमीन पर कब्जा हटाना, जमीन बेचना या किसी भी जमीन पर लोन और इसी से जुड़े मामलों में रेवेन्यू वकील काम करता है।
- Employment Lawyer
एंप्लॉयमेंट वकील का काम मजदूरी करने वाले लोगों के साथ होने वाली नाइंसाफी के मामले को सुलझाने का जिम्मा होता है। इस प्रकार के वकील यहां पर मजदूर को उसका पूरा हक दिलाने का काम करते हैं।
- Pocso Lawyer
इस प्रकार के वकील लड़कियों से जुड़े कई प्रकार के मामले जैसेः बलात्कार, गैंगरेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां इत्यादि मामलों पर छानबीन करके अपराधी को सजा दिलाने का काम करते हैं।
वकील के अन्य प्रकार
Estate Planning Lawyer
Personal Injury Lawyer
Bankruptcy Lawyer
Intellectual Property Lawyer
Medical Malpractice Lawyer
Immigration Lawyer
Tax Lawyer
Contract Lawyer
Worker’s Compensation Lawyer
Civil Litigation Lawyer
Corporate Lawyer
General Practice Lawyer
वकील कैसे बने? पूरी प्रक्रिया
विद्यार्थी जब बाहरवीं कक्षा उस दिन कर लेता है तो उसके पश्चात विद्यार्थी को वकील बनने का एक मौका मिलता है वकील का कैरियर आज के समय का एक अच्छा करियर माना जाता है कानून के तहत वकील के रूप में लोगों की सेवा करना वकील का एक सौभाग्य है वकील कैसे बने इसके बारे में जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैं।
- सर्वप्रथम विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी 12वीं कक्षा में विद्यार्थी किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके लॉ कॉलेज के लिए अपनी योग्यता बना सकता है हालांकि 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ आपका उत्तीर्ण होना अनिवार्य है यदि कम हो जाते हैं तो आपको एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
- जब विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो उसके पश्चात आपको Law कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है उस एग्जाम का नाम कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट है जिसे शार्ट फॉर्म में CLAT कहते हैं।
लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए यह टेस्ट ऑल इंडिया लेवल का टेस्ट है इस टेस्ट में भाग लेने के पश्चात मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको अलग-अलग कॉलेज प्रदान करवाया जाता है।
अब आपको आगे कॉलेज मिल जाता है और 5 साल का आपको एलएलबी का कोर्स पूरा करना होता है जब हम का 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स पूरा हो जाता है तो आपको अगले चरण के रूप में इंटरशिप में भाग लेना होगा।
- इंटर्नशिप की प्रक्रिया पूरी करें
5 वर्षीय एलएलबी कोर्स करने के पश्चात आगे आपको इंटरशिप में भाग लेना होता है इंटरशिप में भाग लेने के तौर पर आप सेसन कोर्ट में सेवा दे सकते हैं या फिर किसी सीनियर वकील के असिस्टेंट के तौर पर अपनी इंटरशिप प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- अब स्टेट बार काउंसिल में भाग ले
डिग्री और इंटरशिप पूरी होने के पश्चात आपको स्टेट बार काउंसिल में जाकर इन लोगों को करना जरूरी होता है इसमें इनरोल करने के पश्चात आपको इंडिया बार एग्जामिनेशन के तहत करवाए जाने वाली एग्जाम को क्लियर करना होगा एग्जाम को क्लियर करने के बाद काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एक और एग्जाम देना होता है एग्जाम को क्लियर करने के पश्चात आपको एक प्रैक्टिस सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे आपको सीनियर वकील के असिस्टेंट के तौर पर पूरा करना होगा उसके पश्चात आफ एलएलबी में मास्टर डिग्री कर सकते हैं और अपने लेवल को और अधिक बढ़ा सकते हैं। वकील कैसे बने?
एलएलबी डिग्री का खर्चा कितना आएगा
विद्यार्थी के दिमाग में एलएलबी डिग्री लेने का जवाब आता है या फिर वकील बनने का सपना होता है तो ऐसे में विद्यार्थी और विद्यार्थी के परिवार वालों के मन में एक सवाल पैदा होता है कि एलएलबी की डिग्री लेने का खर्चा कितना आएगा।
एलएलबी डिग्री क्या आपके सब्जेक्ट वर्ग के आधार पर अलग अलग है जो कुछ इस प्रकार से है
यदि आप 5 वर्ष का एलएलबी कोर्स 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात करते हैं तो अनुमानित ₹400000 का खर्चा यह 5 वर्षीय कोर्स को पूरा करने में आ जाता है।
यदि हम बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री लेने के पश्चात् 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स करते हैं तो ऐसे में ₹150000 से लेकर ₹300000 तक का खर्च आता है।
यदि आप बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री लेने के पश्चात एलएलबी का कोर्स करते हैं तो ऐसे में अनुमानित ₹200000 का खर्च आता है।
यदि कोई भी व्यक्ति बेचेलाल ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टर का कोर्स करने के पश्चात एलएलबी की डिग्री लेता है तो ऐसे में ₹35000 से ₹200000 तक का खर्च आता है।
वकील की सैलरी
जब कोई भी विद्यार्थी वकील बन जाता है तो उसके पश्चात विद्यार्थी को कितनी सैलरी मिलती है इसके बारे में हम कुछ इस प्रकार से जानकारी आपको प्रदान करवा रहे हैंः
वकील बनने के पश्चात आप शुरुआत में ₹25000 से ₹30000 आराम से कमा सकते हैं इसके अलावा असिस्टेंट वकील के तौर पर भी आप 15 से ₹20000 कमा सकते हैं जैसे जैसे आपकी प्रोफाइल वकालत के रूप में बढ़ती जाती है उसी आधार पर आपके क्लाइंट भी बढ़ते जाते हैं और आपकी इनकम में भी इजाफा होता है। वकील की सैलरी फिक्स नहीं होती है क्योंकि हर महीने हजारों क्लाइंट के मुकदमे में अपनी भूमिका निभाता है और अपने अनुसार कितनी भी फीस क्लाइंट से ले सकता है।
जब विद्यार्थी के पास वकील के तौर पर थोड़ा अनुभव हो जाता है और सेशन कोर्ट के मुकदमे खुद लड़ना शुरू कर देता है तब वकील के पद पर काम करते हुए व्यक्ति ₹200000 प्रति महीना आराम से कमा सकता है।
हाई कोर्ट का वकील कि यदि हम बात करें तो हाईकोर्ट का वकील बनने के पश्चात उम्मीदवार 800000 से 1000000 रुपए प्रति महीना कमा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट का वकील बनने के पश्चात की कमाई 20 लाख 33 लाख के बीच प्रति महीना हो जाती है।
सरकारी वकील पद पर काम करने वाले उम्मीदवार को उसके लेवल के आधार पर अलग-अलग सैलरी प्रदान करवाई जाती है शुरुआत में ₹30000 बेसिक चलाई प्रदान कराई जाती है उसके पश्चात सेशन कोर्ट कें अंदर सरकारी वकील के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी को 50,000 से ₹60000 प्रति महीना बेसिक सैलरी प्रदान करवाई जाती है।
इसी प्रकार के हाई कोर्ट के वकील को ₹100000 और सुप्रीम कोर्ट के वकील को डेढ़ लाख रुपए तक की बेसिक सैलरी दी जाती है इसके अलावा सरकारी भत्ते भी प्रदान करवाई जाते हैं।
FAQ
वकील बनने के लिए कौन सी डिग्री लेनी जरूरी होती है?
जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वकालत के क्षेत्र में अपने कैरियर को बनाना चाहता है विद्यार्थी को 12वीं कक्षा के पश्चात या ग्रेजुएशन के पश्चात एलएलबी की डिग्री लेनी होगी।
वकील बनने के लिए एलएलबी का कोर्स कितने साल का होता है?
एलएलबी का कोर्स विद्यार्थी को दो तरह से उपलब्ध होता है यदि कोई विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सीधा एलएलबी का कोर्स करता है तो ऐसे में 5 वर्षीय कोर्स विद्यार्थी को करना होगा। यदि कोई विद्यार्थी ग्रेजुएशन कर चुका है तो ऐसे में 3 वर्षीय कोर्स करके विद्यार्थी एलएलबी कर सकता है।
एलएलबी करने में कितना खर्चा आएगा?
एलएलबी की डिग्री करने में अनुमानित एक लाख से 500000 तक का खर्च आता है।
वकील की सैलरी कितनी होती है?
वकील बनने के पश्चात प्राइवेट होती ही कोई सैलरी फिक्स नहीं होती है प्राइवेट वकील अपनी इच्छा अनुसार कितने भी पैसे कमा सकता है लेकिन सरकारी वकील के तौर पर काम करने वाले उम्मीदवार को शुरुआत में ₹30000 से लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील बनने तक डेढ़ लाख रुपए के आसपास सैलरी मिलती रहती है।
वकील कैसे बने?
वकील बनने के लिए विद्यार्थी को एलएलबी का 5 वर्षीय या 3 वर्षीय डिग्री लेनी होती है और अधिक जानकारी हमने इस आर्टिकल के जरिए आप तक पहुंचाई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर वकील कैसे बने इस सवाल का जवाब पा सकते हैं।
निष्कर्ष
हर विद्यार्थी के मन में अपने करियर को लेकर कई अलग रख अपने होते हैं कोई व्यक्ति डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर का सपना सजा कर बैठा होता है कई लोगों को कानून के तहत लोगों की सेवा करना और वकील बनने का सपना होता है वकील कैसे बने इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दीजिए हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी यदि किसी भी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल मन में है तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।