WhatsApp Download kaise kare? (व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?)
WhatsApp Download kaise kare? (व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?) WhatsApp एक ऐसा नाम है जिसे मोबाइल इस्तेमाल करने वाले तो जानते ही हैं! लेकिन जिनके पास मोबाइल नहीं है वह भी जानते हैं, क्योंकि यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Messanging App (मैसेजिंग ऐप) है।
WhatsApp का इस्तेमाल लोग कई घंटों तक करते हैं यहां तक कि रात को भी सोने के बाद कहीं-कहीं देर तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है। व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स का ख्याल रखते हुए हर समय नए नए Update लाता रहता है।
WhatsApp कि जब शुरुआत हुई थी तब आज जैसा व्हाट्सएप नहीं था। आज व्हाट्सएप में काफी कुछ बदल गया है अनेक सारे Features आ गए हैं, जिनसे व्हाट्सएप यूजर का मनोरंजन और भी अधिक बढ़ गया है। इससे लोग पहले की तुलना में ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने लगे हैं।
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? (WhatsApp Download kaise kare)
अगर आप ने हाल ही में नया Mobile लिया है? या फिर आपके मोबाइल में पहले से व्हाट्सएप नहीं है तो आप अभी व्हाट्सएप (WhatsApp) इस्तेमाल करना चाहते होंगे? परंतु आपको यह नहीं पता कि WhatsApp Download kaise kare और WhatsApp अकाउंट कैसे बनाते हैं। तथा व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
देश और दुनिया भर में हर रोज Smartphone Users (स्मार्टफोन यूजर्स) की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को WhatsApp इस्तेमाल तो करना है, लेकिन उन्हें ज्ञान नहीं है कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?WhatsApp अकाउंट कैसे बनाते हैं। और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp को डाउनलोड कैसे करें? अकाउंट कैसे बनाएं? कैसे यूज़ करें? इसीलिए आपको यह लेख पूरा अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना हैं।
WhatsApp Download kaise kare? (व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?)
अब अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक है कि WhatsApp Download kaise kare? व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करें? तो हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? यह जाने से पहले WhatsApp Kya hai? और यह इतना पॉपुलर क्यों है? इसके बारे में जानना बेहतर रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि व्हाट्सएप क्या है?
WhatsApp Kya hai? (व्हाट्सएप क्या है?)
व्हाट्सएप एक बिल्कुल फ्री Messanging App है जो पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। लोग व्हाट्सएप की मदद से अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी व्यक्ति के साथ Chetting, कॉलिंग, Video Calling तथा फोटो, वीडियो Share करके इस्तेमाल करते हैं।
व्हाट्सएप App के जरिए किसी को भी Voice Call, तथा वीडियो कॉल कर सकते हैं व हम लाइव देख सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति क्या कर रहा है, कहां पर है।
WhatsApp Download kaise kare? (व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp को वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप को ब्रायन एक्टन और जॉन कॉम ने मिलकर बनाया था और उन्होंने कभी भी कल्पना नहीं की थी, की व्हाट्सएप आज के टाइम में इतना Popular Messanging App हो जाएगा।
इसलिए उन्होंने वर्ष 2014 में Facebook कंपनी को 19 Billion Dollar में बैच दिया था। इसीलिए आज Facebook का मालिक ही व्हाट्सएप का भी Owner हैं। हमें आज के समय में फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों ही एप में ऐसे अनेक सारे Options और फीचर देखने को मिलते हैं जो एक दूसरे को जोड़ते हैं।
WhatsApp इतना Popular क्यों है?
वर्ष 2015 में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ था उस समय व्हाट्सएप पर हर महीने Active उपयोगकर्ताओं की संख्या 70M मिलियन हुई थी, जो आज बढ़कर 2B बिलियन से भी ज्यादा हो चुकी हैं।
आज के समय में हर महीने व्हाट्सएप पर 2 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स रहते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप को Google Play Store से 500 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप की 4.1 स्टार की Rating है।
Whatsapp डाउनलोड कैसे करे?
व्हाट्सएप को Download करने के आसान और अनेक तरीके हैं। व्हाट्सएप को डाउनलोड करना काफी आसान है। अगर आपके पास Android फोन है, तो आप Google तथा Google Play Store से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस हम आपको आगे आर्टिकल में बताएंगे।
यदि आपके पास iOS स्मार्टफोन यानी एप्पल कंपनी का आईफोन है? तो आपको APP Store से व्हाट्सएप को Dpwnload करना होगा। परंतु यदि आपके पास Laptop या Computer है और उसमें आप व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं? तो आप कैसे चलाएंगे? इसकी जानकारी भी हम आपको आगे इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकता है, जबकि आईओएस यूजर्स एप स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकता है। आगे का प्रोसेस दोनों ही स्टोर पर एक जैसा ही रहेगा।
WhatsApp Download kaise kare? व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Step by Step Process
Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को Open करें।
Step-2. अब सबसे ऊपर की तरफ Search Box दिखाई देगा। उस सर्च बॉक्स में WhatsApp Messanger टाइप करें और आगे Search के बटन पर क्लिक कर दें।
Step-3. अब आपके सामने अनेक सारे Apps की एक लिस्ट खुल जाएगी, लेकिन सबसे पहले आपको WhatsApp Messanger (व्हाट्सएप मैसेंजर) दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपके सामने WhatsApp Messanger का डैशबोर्ड ओपन होगा। यहां आप व्हाट्सएप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं। जैसे- उसके Downloders के संख्या, कितने MB का है, डाउनलोड का ऑप्शन, किस तरह से Use करना है, Developer से Contect करने का Option इत्यादि।
Step-5. अब आपको Whatsapp Messanger व्हाट्सएप मैसेंजर को डाउनलोड करना है, उसके लिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे। और आपका व्हाट्सएप मैसेंजर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। उसके बाद खुद ब खुद Install (इंस्टॉल) हो जाएगा।
WhatsApp Download kaise kare? [ IOS ]
यदि आपके पास iOS Smartphones (आईओएस स्मार्टफोन) है? तब आपको App Store पर विजिट करना है और ऊपर बताई हुई प्रोसेस को फॉलो करते हुए व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेना है यदि आप website से व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते हैं? तो उसका प्रोसेस भी हम आपको बता देते हैं।
Website से Whatsapp डाउनलोड कैसे करे?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Website Se WhatsApp Download kaise kare (वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?) तो हम आपको बता दें की Website से व्हाट्सएप डाउनलोड करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अपना Browser (ब्राउज़र) या सर्च इंजन ओपन करना होगा।
Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google या किसी अन्य Search Engine या कोई ब्राउज़र जैसे Google Chrome को ओपन करें।
Step-2. सबसे ऊपर Search Baar में आप Whatsapp Messanger सर्च करें या फिर इस लिंक https://www.whatsapp.com/android को यहां से कॉपी करके सर्च बॉक्स में Pest कर दें। इससे आप सीधे उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां WhatsApp Download करेंगे।
Step-3. अब आपके सामने व्हाट्सएप दिखाई देगा। यहां आपको Download का Option दिखेगा, उस पर क्लिक करके व्हाट्सएप को डाउनलोड करें।
WhatsApp Install kaise kare? व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें?
अब यदि आपने Google या किसी अन्य सर्च इंजन या किसी ब्राउज़र से व्हाट्सएप को Download किया है। तब आप को Install करना होगा, उसके लिए जो आपने व्हाट्सएप डाउनलोड किया है? उसके ऊपर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक Page ओपन होगा, जहां पर Install का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और कुछ एक या 2 मिनट का समय लेकर व्हाट्सएप आपके मोबाइल स्क्रीन पर इंस्टॉल हो जाएगा। तो चलिए व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस भी जान लीजिए।
WhatsApp Account Kaise Banaye?
अब अगर आपने WhatsApp download kaise kare? यह जान लिया है और व्हाट्सएप डाउनलोड कर लिया है? तो अब व्हाट्सएप को चलाने के लिए एक ID बनानी होगी तो। आइए पूरा प्रोसेस बता देते हैं।
Step-1. सबसे पहले हमने जो व्हाट्सएप Download किया है उस पर क्लिक करके व्हाट्सएप को अपने Mobile में ओपन करेंगे।
Step-2. अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा
“Agree And Continue” इस पर क्लिक कर दें
Step-3. ऐसा करते ही आपके सामने एक Option आएगा इसमें आपको अपना Mobile Number डालकर Next करना है।
Step-3. अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उसे वेरीफाई करने के लिए संदेश में एक OTP आएगा, व अपना आप ही Verified हो जाएगा। अगर नहीं होता है? तो ओटीपी नंबर को दर्ज करके Verify पर क्लिक कर लें।
Step-4. अब आपके सामने Profile का ऑप्शन दिखेगा।
Step-5. प्रोफाइल पर क्लिक करके अपना Profile Photo Upload करें, उसके बाद एक नाम लिखना है और Next कर देना है।
अब “Congratulation Your Account Has been Successfully Credited” कुछ इस प्रकार से एक मैसेज दिखेगा। यानी कि आपका व्हाट्सएप खाता सफलतापूर्वक बन चुका है। अब आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
आप व्हाट्सएप पर अपने मोबाइल में सेव नंबर वाले किसी भी व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं, फोटो सेंड कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, वॉइस कॉल भी कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
WhatsApp Download kaise kare?
यदि आपके पास मोबाइल नहीं है और कोई कंप्यूटर या लैपटॉप हैं? तब आप Computer/Laptop में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करेंगे? इसका पूरा प्रोसेस हम आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहे हैं।
Laptop/Computer में Whatsapp कैसे डाउनलोड करे
Step-1. अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप Download करने के लिए Google यावम किसी अन्य सर्च इंजन या फिर Browser को ओपन करेंगे।
Step-2. सबसे ऊपर सर्च बार में “WhatsApp For PC” लिखकर सर्च करेंगे।
Step-3. अब आपके सामने Download for Windows का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step-4. Download for Windows के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. इस बटन पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Step-6. आपके Internet Connection अनुसार कुछ ही समय के भीतर कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा।
Step-7. Download होने के बाद उस File पर क्लिक करके Install पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Whatsapp के क्या फायदे है
अब तक आपने WhatsApp download kaise kare और WhatsApp per account kaise banaen यह जान लिया है और अब व्हाट्सएप के क्या फायदे हैं? यह जानना चाहते हैं? तब हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप का उपयोग करने के अनेक सारे फायदे हैं, जो आपको विस्तार से बता देते हैं।
WhatsApp से आप अपने किसी भी Friends, अपने घर वाले, परिवार का कोई सदस्य या कोई जान-पहचान वाला व्यक्ति, उनसे Video Calling के जरिए बात कर सकते हैं। इससे आप यह देख सकते हैं कि वह व्यक्ति कहां पर है और वह व्यक्ति भी आपको देख सकता है। आप जो कार्य कर रहे हैं वह देख सकता है।
व्हाट्सएप पर Voice Call का भी विकल्प है। अगर आपके मोबाइल में Calling रिचार्ज खत्म हो गया है। तब आप Internet के जरिए WhatsApp से वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। जो नंबर आपके कांटेक्ट में सेव है।
व्हाट्सएप पर आप किसी को कोई भी Photo भेज सकते हैं। कोई महत्वपूर्ण जानकारी हो या कोई दस्तावेज, जो व्यक्ति कहीं दूर है? उसे चाहिए या फिर वह भूल गया हो? तब आप Whatsapp पर उन्हें वह डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप पर आप कोई Video भेज सकते हैं, जो आप किसी को दिखाना चाहते हो। व्हाट्सएप पर आप Live Location भेज सकते हो। यदि आप कहीं पर भी खो गए हो? या आपको लगता है कि आप इस जगह को नहीं जानते हैं? तब आप अपने किसी भी पहचान के व्यक्ति, रिश्तेदार या घरवालों को व्हाट्सएप के जरिए अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जिसे Track करके वह आप तक पहुंच सकते हैं।
व्हाट्सएप पर Chetting कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर चैटिंग कर के बिना कॉल किए आप किसी से भी बात कर सकते हैं। मैसेज लिख कर व्हाट्सएप पर Voice Massage (वॉइस मैसेज) भी छोड़ सकते हैं। आमतौर पर कम पढ़े लिखे व बिना पढ़े लिखे लोग व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज से ही बातचीत करते हैं।
अगर कोई महत्वपूर्ण Documents (दस्तावेज) है उसे भी आप व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट कैसे भेज सकते हैं और Recive कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका कोई फ्रेंड सर्कल है? या आप अपने सभी रिश्तेदारों को एक व्हाट्सएप ग्रुप बना कर Add सकते हैं।
व्हाट्सएप पर आप 256 लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं, जिसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी व्यक्ति को शामिल कर सकते हैं। WhatsApp Group मे आपस में बातचीत वगैरह कर सकते हैं।
व्हाट्सएप सिर्फ Internet के माध्यम से चलता है इसलिए आपको इसमें कोई अलग से Recharge करवाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में व्हाट्सएप पर स्टेटस का विकल्प उपलब्ध है। Status में आप अपनी इच्छा के अनुसार अपना फोटो, अपना Video या अपना कोई विचार लिख सकते हैं। उसे आपके सभी Contact वाले देख सकेंगे और आप भी दूसरों के Status देख सकते हैं।
WhatsApp Download kaise kare? (व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?)
व्हाट्सएप को Google Play Store या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है। आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
वर्तमान में WhatsApp के कितने Downloader है?
वर्तमान समय में तकरीबन व्हाट्सएप के 2 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर है और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।
क्या लैपटॉप या कंप्यूटर में भी WhatsApp Download कर सकते हैं?
Laptop और Computer में भी व्हाट्सएप डाउनलोड किया जा सकता है, जिसका अलग Prosess है वह हमने आपको इस लेख में बता दिया है। ऊपर दिए हुए Article को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
व्हाट्सएप कौन चला सकता है?
जिसके पास Mobile या कंप्यूटर/लैपटॉप है वह मोबाइल चला सकता है।
निष्कर्ष
WhatsApp Download kaise kare? (व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?) से लेकर WhatsApp का अकाउंट बनाना और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करें? तक की संपूर्ण जानकारी विस्तार से Step By Step इस आर्टिकल में बताई गई है। आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें आप व्हाट्सएप को डाउनलोड करके WhatsApp का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे।
आशा करते हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा। इस लेख को आप अपने मित्रों के साथ शेयर करें। यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके अवश्य पूछें।