WhatsApp kaise Chalaye? Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye?

WhatsApp kaise Chalaye? Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye? दुनिया भर के सभी लोग नया मोबाइल फोन लेते ही सबसे पहले अपने Mobile में व्हाट्सएप चलाना चाहता है, क्योंकि WhatsApp पूरी दुनिया भर में पॉपुलर है। व्हाट्सएप के जरिए Photo, Video, Documents या मैसेज भेज सकते हैं तथा Voice Call व Video Call कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे WhatsApp kaise Chalaye? (व्हाट्सएप कैसे चलाएं?)और Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye? (जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चलाएं?) इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप के सभी फीचर्स और Benefits के बारे में भी विस्तार से जानेंगे। इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

बता दें कि वर्तमान समय में व्हाट्सएप के 2 Million से ज्यादा Active Users है व दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। मोबाइल इस्तेमाल करने वाला प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह मोबाइल में WhatsApp चलाएं और व्हाट्सएप के जरिए अपने मित्र या परिवार के सदस्यों को कुछ फोटो, Video भेजें, उनके साथ बातचीत करें। लेकिन वे नहीं जानते कि व्हाट्सएप कैसे चलाएं (WhatsApp kaiseChalaye?)

Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye? (जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चलाएं?)

जो लोग कम पढ़े लिखे हुए हैं या फिर अनपढ़ हैं, उन लोगों को Smartphone चलाने में काफी दिक्कत होती है। व स्मार्टफोन के साथ Comfortable नहीं है, फिर भी वह व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं। इसी समस्या को देखते हुए Reliance Telecom Industry ने जिओ स्मार्टफोन लॉन्च है जिसमें आप व्हाट्सएप चला सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि Reliance टेलीकॉम के Jio सर्विस ने Telecom Sectors में क्रांति ला दी थी। इससे पहले भारत के सभी टेलीकॉम कंपनियों ने महंगे-महंगे Recharge Plans ने लोगों को लूटा था। 

हमारे भारत देश में कम पढ़े लिखे हुए लोग और अनपढ़ लोगों की संख्या काफी ज्यादा है और यह लोग स्मार्टफोन की जगह Keypad Mobile का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन ज्यादा महंगा होता है। तथा Smartphone को सही ढंग से इस्तेमाल भी नहीं कर सकते। इसीलिए रिलायंस ने Jio Phone लांच किया, जिसे भारतीय जनता ने खूब प्यार दिया।

बता दें कि लगभग हर घर में जियो फोन Available है, क्योंकि जिओ फोन एक Future Phone ही है लेकिन आप उसमें स्मार्टफोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप चलाना, jio TV देखना इत्यादि। अब लोगों ने जिओ फोन ले लिया है परंतु उन्हें यह नहीं पता कि Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye? (जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चलाएं?)

तो इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि WhatsApp kaise Chalaye? (व्हाट्सएप कैसे चलाएं?) Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye? (जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चलाएं?) इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने Jio Phone में व्हाट्सएप चलाना सीख जाएंगे।

WhatsApp kaise Download kare? (व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?)

अपने Smartphone में व्हाट्सएप चलाने के लिए सबसे पहले हमें व्हाट्सएप को Download करना होगा। तो आइए डाउनलोड करने का Prosess जानते है।

Step-1.  सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को Open करें।

Step-2. अब सबसे ऊपर की तरफ Search Box में WhatsApp Messanger टाइप करें और आगे Search के बटन पर क्लिक कर दें।

Step-3.  अब आपके सामने WhatsApp Messanger (व्हाट्सएप मैसेंजर) दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Step-4.  अब आपको Whatsapp Messanger व्हाट्सएप मैसेंजर को डाउनलोड करना है, उसके लिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे।

आपका WhatsApp Messanger Download होना शुरू हो जाएगा। उसके बाद खुद ब खुद Install (इंस्टॉल) हो जाएगा। तो अब हम जानते हैं कि यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप Jio Phone में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करेंगे और जियो फोन में WhatsApp कैसे चलाएंगे?

Jio Phone me WhatsApp kaise Download kare? (जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?)

Reliance Jio Phone में व्हाट्सएप चलाने के लिए सबसे पहले हमें जियो फोन में व्हाट्सएप को डाउनलोड करना होगा। जानिए व्हाट्सएप डाउनलोड करने का Prosess

Step-1. सबसे पहले अपने Jio के Home Page पर आ जाए।

Step-2. यहाँ पर आपको Jio Store दिखाई दे रहा होगा।

इस पर click करे, अब यहां से social के ऊपर क्लिक करें।

Step-3. अब आपको WhatsApp दिखाई देगा। उस पर click करे।

Step-4. अब आपको install का button दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके व्हाट्सप्प को install कर ले।

Jio Phone me WhatsApp Account Kaise Banaye? (जियो फोन में व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाएं?)

जियो फोन में Whatsapp चलाने के लिए हमें व्हाट्सएप ID बनानी होगी यानी व्हाट्सएप पर अपना एक Account बनाना होगा। तो चलिए WhatsApp ID बनाना सीखते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने जियो फोन में Whatsapp ऊपर Click करें।

Step-2. अब Agree का बटन दिखाई देगा, उस पर Click करें।

Step-3. अब Enter Your Phone Number का ऑप्शन दिखाई देगा, अपना फोन नंबर दर्ज करके Enter पर क्लिक कर दें।

Step-4. अब आपने जो Mobile नंबर दिया है, उस पर एक OTP सेंड किया जाएगा, यह OTP अपना आप ही वेरीफाई हो जाएगी।

Step-5. अब आपके सामने Profile का ऑप्शन दिखाई देगा, प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Photo को सेलेक्ट करें।

Step-6. प्रोफाइल ऑप्शन में अपना फोटो अपलोड करने के बाद Name  के ऑप्शन में अपना नाम लिखें।

Congratulations आप का WhatsApp ID बन गई है, अब आप जियो फोन में आप व्हाट्सएप चला सकते हैं। व्हाट्सएप आईडी बनाने का यह तरीका जियो फोन और Smartphone दोनों में एक जैसा ही है।

WhatsApp kaise Chalaye? (व्हाट्सएप कैसे चलाएं?)

Smart Phone में और Jio Phone व्हाट्सएप चलाने का तरीका लगभग एक जैसा ही है, लेकिन कुछ-कुछ जगह Jio Phone में व्हाट्सएप चलाने का तरीका थोड़ा अलग है तथा जियो फोन में व्हाट्सएप के सभी फीचर्स नहीं मिलते हैं जो हम आगे इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।

जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चलाएं? (Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye?)

Step-1. व्हाट्सएप पर 2 तरीकों से Message भेज सकते हैं पहला Keypad से Type करके और दूसरा Voice Record करके।

Step-2. Media के ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो, वीडियो या कोई  File भेज सकते हैं।

Step-3. Status के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना स्टेटस Upload कर सकते हैं तथा दूसरों का भी स्टेटस देख सकते हैं।

Step-4.  WhatsApp Profile पर क्लिक करेंगे, तब आपको कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसमें सेटिंग, Privacy इत्यादि विकल्प मौजूद है।

Jio Phone WhatsApp Feature

जिओ फोन में व्हाट्सएप के कौन-कौन से Futures मिलते हैं? और कौन-कौन से पिक्चर नहीं है? इस बारे में भी हम आपको बता देते हैं।

WhatsApp के साधारण फीचर्स जैसे Text Massage, वॉइस मैसेज, Contact सेंड करना, फोटो-वीडियो-Location सेंड करना, Emoji, स्टेटस देखना- अपलोड करना और शेयर करना, Setting तथा प्राइवेसी को Adjest करना इत्यादि। सभी विचार आपको जिओ फोन के व्हाट्सएप में देखने को मिल जाते हैं।

 इन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। परंतु जो व्हाट्सएप के फीचर आपको Jio phone में नहीं मिलते हैं वह मुख्य रूप से Voice Call और वीडियो कॉल है जो कि व्हाट्सएप पर काफी ज्यादा Use किया जाता है।

Jio Phone me WhatsApp kaise Delete Kare? (जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे डिलीट करें?)

अब यदि आप अपने Jio Phone में व्हाट्सएप अकाउंट को Delete करना चाहते हैं? तब आप किस तरह से करेंगे, आइए पूरा प्रोसेस बता देते हैं।

Step-1. जियो फोन में व्हाट्सएप पर Profile या ऑप्शन का Button दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें।

Step-2. आपको Setting का ऑप्शन दिखेगा, उस पर Click करें।

Step-3. अब Account का Option दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

Step-4. अब अपना Phone Number दर्ज करें और Delete पर क्लिक कर दें।

Step-5. अब आपसे यह पूछेगा कि क्या वास्तव में Whatsapp Account delete करना चाहते हैं? उसके लिए Confirm बटन पर क्लिक कर दें।

सफलतापूर्वक आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

Jio Phone me WhatsApp kaise Chalaye – से जुड़े सवाल और जवाब –

Jio Phone में Whatsapp कैसे डाउनलोड करें?

जियो फोन में व्हाट्सएप Jio Store से डाउनलोड कर सकते हैं पूरी जानकारी Article मे बताई गई है।

क्या जिओ फोन व्हाट्सएप पर Video Calling कर सकते हैं?

नहीं, Jio Phone के WhatsApp पर वीडियो कॉल नहीं कर सकते। पूरी जानकारी इस लेख में बताई गई है।

क्या हम Jio Phone में WhatsApp Delete कर सकते हैं?

हां, जियो फोन में WhatsApp Messanger डिलीट कर सकते हैं। पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया गया है।

Jio Phone के व्हाट्सएप में Status देख सकते हैं?

हां, जिओ फोन के व्हाट्सएप में आप Status Upload कर सकते हैं, देख सकते हैं और उसे Share कर सकते हैं।

Conclusion

JIO फोन में WhatsApp का विकल्प मिलने से Future Phone Users की बल्ले बल्ले हो गई है, क्योंकि भारत में करोड़ों लोग स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते और इस्तेमाल नहीं कर सकते। परंतु आप Jio phone में भी व्हाट्सएप चला सकते हैं जिसका पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को Social Media के माध्यम से शेयर करें तथा आप कुछ पूछना चाहते हैं? तो Comments सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *